चोरी का आरोपी गिरफ्तार

गढ़उमरिया में हुई चोरी के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने दबोचा, भेजा न्यायिक रिमांड पर

2 अप्रैल, रायगढ़ । जूटमिल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, उसके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी ने कबूल किया कि चोरी के सामान को बेचकर जो पैसे मिले, उन्हें होली त्यौहार में उड़ा दिया गया। घटना को लेकर राधिका रेसिडेंसी निवासी रमेश अग्रवाल ने 13 मार्च को जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके ग्राम गढ़उमरिया स्थित भूमि पर बाउंड्री निर्माण के लिए मकान में रखे गए 12 बीम कालम जाली, मजदूरों के कुछ बर्तन और एक पंखा चोरी हो गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 80/2025 धारा 331(4),305 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलसाय उर्फ मुंचू टोप्पो (40), निवासी गढ़उमरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने खुलासा किया कि चोरी किए गए लोहे के सरिए और बर्तनों को फेरी वाले कबाड़ी के पास 2000 रुपये में बेचा गया और रकम को आपस में बांट लिया गया। उसने यह भी कबूल किया कि अपने हिस्से के पैसे को होली के त्योहार में खर्च कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सफेद रंग का पंखा बरामद कर लिया है। मामले में आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने के कारण धारा 3(5) BNS भी जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी फूलसाय उर्फ मुंचू टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबीरों को सक्रिय किया गया है ।

Latest news
प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया एक नया आशियाना पंजीयन विभाग ने लक्ष्य के विरूद्ध 195 प्रतिशत राजस्व किया अर्जित ,वित्तीय वर्ष 2024-25 में 245 करोड़... निगम ,मंडल,आयोग में कोलता समाज को नहीं मिली जगह ,समाज में आक्रोश सरकारी स्कूल में बहुमुखी प्रतिभा के बच्चे, 5 बच्चे एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित,अपर्णा सिदार,मीत... शिकायत जांच के दौरान युवक ने किया हंगामा, जूटमिल पुलिस ने युवक पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पुलिस की तत्परता और सब्जी विक्रेता की ईमानदारी से रिटायर्ड रेलवेकर्मी कोतरलिया को वापस मिले ₹50,000 अब बिना अधिभार शुल्क के 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे संपत्ति कर, शासन ने 1 महीना का समय बढ़ाया मिशन वात्सल्य योजना के तहत रिक्त पदों पर 9 अप्रैल तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन लू से बचाव, तैयारी एवं प्रबंधन कार्य हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त,कलेक्टर  कार्तिके... गढ़उमरिया में हुई चोरी के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने दबोचा, भेजा न्यायिक रिमांड पर