लू से बचाव, तैयारी एवं प्रबंधन कार्य हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त,कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जारी किया आदेश

रायगढ़, 2 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले में माह अप्रैल से जून 2025 के दौरान भीषण गर्मी लू से उत्पन्न स्थिति से निपटने तथा जनसामान्य को लू से बचाव, तैयारी व प्रबंधन कार्य हेतु आदेश जारी करते हुए डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी अधिकारी राहत एवं आपदा शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 97528-06153 है। इसी तरह नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल/ सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।
नगरीय क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
नगर पालिक निगम रायगढ़ में श्री ब्रजेश सिंह क्षत्रिय, आयुक्त नगर पालिक निगम मोबा. 7898511789 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के लिए श्री देवेन्द्र सिंह चंदेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ मोबा.88396-33803, नगर पंचायत पुसौर में श्री एस.के.दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर मोबा.94064-25892, खरसिया नगर पालिका परिषद में श्री विक्रम भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरसिया मोबा.94792-74016, घरघोड़ा नगर पंचायत में श्री निलेश केरकेट्टा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी घरघोड़ा मोबा.79870-79663, लैलूंगा नगर पंचायत में श्री सीपी श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लैलूंगा मोबा.9893791647 तथा नगर पंचायत धरमजयगढ़ में श्री प्रभाकर शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, धरमजयगढ़ मोबा.99265-60347 को नोडल अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
जनपद पंचायत रायगढ़ अंतर्गत श्री शिव कुमार डनसेना, तहसीलदार खरसिया मोबा.79877-12715 को नोडल अधिकारी एवं श्री राजेश कुमार साहू मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत रायगढ़ मोबा.8966990098 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पुसौर के लिए नोडल अधिकारी-श्रीमती नेहा उपाध्याय, तहसीलदार पुसौर मोबा.73893-60406 एवं सहायक नोडल अधिकारी-श्री अभिषेक बनर्जी मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत पुसौर मोबा.7724005773, खरसिया के लिए नोडल अधिकारी-श्री लोमश कुमार मिरी, तहसीलदार रायगढ़ मोबा.91094-73606 एवं सहायक नोडल अधिकारी-श्री पवन कुमार पटेल मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत खरसिया मोबा.8770052419, घरघोड़ा के लिए नोडल अधिकारी-श्री मनोज कुमार गुप्ता, तहसीलदार घरघोड़ा मोबा.88398-36408 एवं सहायक नोडल अधिकारी-श्री विनिय कुमार मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत, घरघोड़ा मोबा.88170-11779, तमनार के लिए नोडल अधिकारी-श्री विकास जिंदल, प्र.तहसीलदार तमनार मोबा.नं.7000947541 एवं सहायक नोडल अधिकारी-श्री संजय कुमार चन्द्रा मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत तमनार मोबा.87704-51842, लैलूंगा एवं मुकडेगा के लिए नोडल अधिकारी-श्री शिवम पाण्डेय तहसीलदार लैलूंगा अतिरिक्त प्रभारी तहसीलदार मुकडेगा मोबा.87706-97391 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रेमसिंह मरकाम मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत लैलूंगा मोबा.8120404016, धरमजयगढ़ के लिए सहायक नोडल अधिकारी श्री भोजकुमार डहरिया तहसीलदार धरमजयगढ़ मोबा.62673-23260, कापू के लिए नोडल अधिकारी श्री उज्जवल कुमार पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार मोबा.8839723975, छाल के लिए नोडल अधिकारी अनुराधा पटेल तहसीलदार छाल मोबा.8770810450 तथा धरमजयगढ़, कापू एवं छाल के लिए श्री मदन लाल साहू मु.कार्य.अधि.जनपद पंचायत धरमजयगढ़ मोबा.7415680700 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।