आवेदन
मिशन वात्सल्य योजना के तहत रिक्त पदों पर 9 अप्रैल तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन

रायगढ़, 2 अप्रैल 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई के रिक्त 2 संविदा पद, किशोर न्याय बोर्ड के रिक्त 1 संविदा पद तथा बाल संप्रेक्षण गृह के 7 संविदा पदों की भर्ती हेतु प्रारंभिक सूची जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल में देखी जा सकती है। आवेदक 9 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।