Uncategorized

क्राइम मीटिंग का दिख रहा असर अब लैलूंगा पुलिस ने पकड़ा बैंक सेंधमारी का फरार आरोपी …..

क्राइम मीटिंग का दिख रहा असर अब लैलूंगा पुलिस ने पकड़ा बैंक सेंधमारी का फरार आरोपी …..

शातिर आरोपी ग्लव्स और फेस मास्क पहनकर देता था अपराधों को अंजाम

10 मार्च, रायगढ़ । विगत दिनों क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के संबंध में थाना प्रभारियों निर्देशित किए जाने के बाद से जिले में लगातार फरार आरोपियों के धरपकड़ का सिलसिला जारी है जिसमें गत दिनों तमनार पुलिस द्वारा 8 साल से फरार लूट के आरोपी लखन साहू को जूटमिल रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया था । इसी क्रम में लैलूंगा पुलिस द्वारा बैंक सेंधमारी की घटनाओें को अंजाम देने वाले फरार आरोपी राहुल सारथी पकड़ा गया है । आरोपी राहूल सारथी बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है । उसके विरूद्ध थाना लैलूंगा में एसबीबाई लैलूंगा में सेंधमारी के अलावा आर्म्स एक्ट और मारपीट कर उत्पात मचाने का अपराध दर्ज है । आरोपी के क्राईम हिस्ट्री एनालिसिस से मालूम होता था कि आरोपी राहुल सारथी पुलिस की वीआईपी ड्यूटी या लाइन आर्डर ड्यूटी में व्यस्त होने के समय को अपराध के लिये चुना करता था । आरोपी अपने मंसूबों पर कामयाब हो पाता उसके पहले ही पुलिस पट्रोलिंग उसका खेल बिगाड़ देती, ज्ञात हो कि पिछली बार लैलूंगा में सीएम विजिट के पहले आरोपी ने एसबीआई बैंक सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था इस दौरान ततकालीन टीआई लैलूंगा मोहन भारद्वाज और स्टाफ द्वारा आरोपी राहुल के साथ घटना कारित कर रहे आरोपी उसत दास महंत (22 साल) सारसमाल लैलूंगा, शिवशंकर सारथी (21 साल) रैरूमा को गिरफ्तार कर नकबजनी के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही की गई थी । उस दौरान भी आरोपीगण बैंक से रूपये चुराने में असफल थे । घटना में शामिल आरोपी राहुल सारथी फरार था जिसके विधद्ध धारा 173(8) CrPC के तहत चालान पेश किया गया था । पिछले दिनों पत्थलगांव, जिला जशपुर बैंक में सेंधमारी की घटना में अज्ञात आरोपी के तरीका-ए-वारदात को लेकर फरार आरोपी राहुल सारथी पर संदेह था । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देशन पर पत्थलगांव और लैलूंगा पुलिस की संयुक्त टीम आरोपी पतासाजी में जुटी थी । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के सतत पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन पर लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में पुलिस टीम फरार आरोपी राहुल सारथी के मिलने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दिया जा रहा था जिसे पत्थलगांव क्षेत्र से पत्थलगांव और लैलूंगा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हिरासत में लिया गया है । *आरोपी राहुल सारथी पिता पिन्टू सारथी 22 साल निवासी इंदिरानगर लैलूंगा थाना लैलूंगा* ने पत्थलगांव में हुई बैंक सेंधमारी की घटना को अंजाम देने से इंकार किया है । आरोपी को थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा एसबीआई लैलूंगा में सेंधमारी की घटना में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, शीघ्र आरोपी के विरूद्ध पृथक से चालान पेश किया जावेगा । एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक मयाराम राठिया, हेलारियुस तिर्की और नरेश रजक की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
राम जन्मोत्सव में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा..उमड़ेगा जनसैलाब - श्री रामनवमी आयोजन समिति ,आकर्षक मनमोह... उधारी के पैसे मांगने पर युवक पर जानलेवा हमला, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर आत्मनिर्भरता की राह अब होगी आसान, 26 स्व-सहायता समूहों को 24 लाख 25 हजार रुपये की राशि स्वीकृत उद्योगों में ट्रक ड्रायवर्स व श्रमिकों के लिए पेयजल व छाये की व्यवस्था करने कलेक्टर श्री गोयल ने दिए... रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजिला बाइक चोरी रैकेट का भंडाफोड़, 16 बाइक जब्त, चार आरोपी गिरफ्ता... किराया जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों के 4 दुकान सील, किराया वसूलने सख्ती के निर्देश प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया एक नया आशियाना पंजीयन विभाग ने लक्ष्य के विरूद्ध 195 प्रतिशत राजस्व किया अर्जित ,वित्तीय वर्ष 2024-25 में 245 करोड़... निगम ,मंडल,आयोग में कोलता समाज को नहीं मिली जगह ,समाज में आक्रोश सरकारी स्कूल में बहुमुखी प्रतिभा के बच्चे, 5 बच्चे एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित,अपर्णा सिदार,मीत...