जल जीवन मिशन से सिंघपुरी में पहुंचा शुद्ध पेयजल, ग्रामवासियों के जीवन में आया बदलाव ,शांति यादव ने कहा अब दूर नहीं जाना पड़ता, घर में ही मिल रहा पर्याप्त पानी

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में भी हुआ सुधार
सिंघपुरी गांव में पानी की समस्या का हुआ स्थायी समाधान
रायगढ़, 7 अप्रैल 2025/ एक समय था जब ग्राम सिंघपुरी के लोग पीने के पानी के लिए दूर स्थित तालाबों और नदी पर निर्भर रहते थे। पानी की गंदगी और समय की बर्बादी के कारण उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता था। लेकिन आज वही गांव जल जीवन मिशन के तहत एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां हर घर में स्वच्छ और शुद्ध पानी की आपूर्ति हो रही है। यह बदलाव न केवल सिंघपुरी के जीवन स्तर को सुधारने में मदद कर रहा है, बल्कि यहां के लोगों की सोच में भी बड़ा परिवर्तन ला रहा है। जल जीवन मिशन योजना से अब गांव के लोग अपनी जीविका के साथ-साथ अपनी सेहत और जीवनशैली को भी सुधार रहे हैं। यह योजना न केवल ग्रामीणों की कठिनाइयों को दूर कर रही है, बल्कि उनके जीवन को बेहतर और स्वस्थ बना रही है।
ग्राम सिंघपुरी जो कि रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के बाराडोली ग्राम पंचायत का एक छोटा आश्रित गांव है। इस गांव की जनसंख्या लगभग 434 है और यहां 123 परिवार निवासरत है। गांव में एक स्कूल एवं एक आंगनबाड़ी केन्द्र भी है। यहां के ग्रामीण मुख्य रूप से कृषि कार्य पर निर्भर है। जल जीवन मिशन योजना के तहत अब गांव में प्रत्येक कनेक्शन 55 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। इस पहल के तहत जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव के हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे गांव के नागरिकों को पीने का स्वच्छ पानी आसानी से मिल रहा है। साथ ही यहां के रहवासी अपशिष्ट जल प्रबंधन से सब्जी-बाड़ी से आर्थिक आमदनी निकाल रहे है।
ग्राम सिंघपुरी की श्रीमती शांति यादव का जीवन जल जीवन मिशन के बाद पूरी तरह से बदल गया है। शांति बताती हैं कि पहले हमें पीने का पानी लाने के लिए बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता था। तालाब का पानी गंदा होता था और उसमें मिट्टी भी मिल जाती थी। बच्चों को इस गंदे पानी से बीमारियां हो जाती थीं, लेकिन अब घर के नल से साफ पानी मिल रहा है। शांति का परिवार मुख्य रूप से खेती पर निर्भर है और जीवन यापन के लिए उन्हें कई बार खेतों में काम करने के बाद भी पानी की कमी महसूस होती थी। उन्होंने कहा कि पानी की परेशानी के कारण न सिर्फ हमें, बल्कि हमारे मवेशियों को भी दिक्कत होती थी। लेकिन जल जीवन मिशन के आने से अब वह सारी समस्याएं दूर हुई है। उन्होंने कहा कि अब तालाब से पानी लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता और घर में ही साफ पानी मिलता है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से घर में शुद्ध पेयजल पहुंचने से खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित की है।
जल जीवन मिशन ने गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ाई जागरूकता
जल जीवन मिशन न केवल पीने के पानी की समस्या का समाधान कर रहा है, बल्कि इसने गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई है। अब शांति जैसे कई ग्रामीण परिवार घर में बने शौचालयों का उपयोग कर रहे हैं, जो पहले पानी की कमी और गंदगी के कारण नहीं हो पाता था। यह बदलाव गांव के स्वास्थ्य में भी सकारात्मक असर डाल रहा है और बीमारियों की संख्या में कमी आई है। शांति के अलावा अन्य ग्रामीण भी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। गांव में जल जीवन मिशन लागू होने के बाद अब लोग अपने दैनिक जीवन में पानी की गुणवत्ता को लेकर ज्यादा सतर्क हैं। ग्राम सभा में जल जीवन मिशन से जुड़े जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों को पानी के सही उपयोग और स्वच्छता के बारे में जानकारी मिलती है।
