श्रीराम जी की जयकारा से गूंज उठा पूरा शहर, निकाली गई भव्य शोभायात्रा, रामचंडी सेवा समिति ने पिलाई शरबत और पानी ,कोलता समाज ने भी निकाली भव्य झांकी

रायगढ़।श्री राम नवमी आयोजन समिति द्वारा भव्य गौरवशाली ऐतिहासिक शोभा यात्रा आज नटवर स्कूल से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा , एमजी रोड, रामनिवास चौक, सिल्वर पैलेस, गौरीशंकर मंदिर, न्यू मार्केट, सुभाष चौक, गद्दी चौक, कोस्टा पारा, चांदनी चौक, गांजा चौक, हटरी चौक, सिटी कोतवाली, हंडी चौक,घड़ी चौक, पूरे शहर में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में समापन हुई जहां श्री राम की महाआरती पश्चात महाभंडारा का आयोजन किया गया साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया इस भव्य शोभा यात्रा में 60 सर्व समाज की जन भागीदारी रही। कई समाज द्वारा झांकियां निकाली गई आपको बता दें 32 मुखी काली, चार्ली चैंपलिन, अघोरी दल, मुख्यआकर्षण का केंद्र रहा। पूरा शहर भगवा मय और राम की भक्ति में लीन हो गया है। पूरे शहर में हर चौक चौराहे पर स्वागत द्वार भी बनाई गई थी ।कई जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया ।श्री राम की भव्य शोभायात्रा में शामिल होने उमड़ा जन सैलाब राममय हुआ पूरा शहर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने की सराहनीय पहल
सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 400 पुलिस बल तैनात किये गए थे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहे।
कोलता समाज का दूसरा वर्ष , निकाली भव्य झांकी,बाल कलाकारों ने किया श्रीराम दरबार का प्रदर्शन





कोलता समाज संभाग रायगढ़ ने श्री रथू गुप्ता की अगुआई में तथा श्री रामचंडी सेवा समिति रायगढ़ के अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में दूसरी बार रामनवमी शोभा यात्रा में समाज ने हिस्सा लिया। समाज के महिलाओं युवा वर्ग ,बच्चे और सियान सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समाज के बाल कलाकारों ने रामदरबार की मनोरम झांकी प्रस्तुत की । श्रीराम,लक्ष्मण सीता और हनुमान जी के भेष में नन्हे बच्चों की सुंदरता देखते ही बनती थी मानो भगवान अपने बाल स्वरूप में विद्यमान हैं। रामचंडी सेवा समिति के सदस्यों ने स्टेशन चौक और एस पी कार्यालय के बीच स्टाल लगाकर ठंडा पानी और शरबत राम भक्तों को पिलाई । रामभक्तो ने मुक्तकंठ से कोलता समाज के रामचंडी सेवा समिति के इस पुनीत कार्य की सराहना की ।