छेड़छाड़ का आरोपी गया जेल

छेड़खानी की शिकायत पर महिला थाना ने की त्वरित कार्रवाई, लोइंग निवासी आरोपी रामकुमार भगत को गिरफ्तार कर भेजा जेल

16 अप्रैल, रायगढ़ । थाना चक्रधरनगर क्षेत्र की एक युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी रामकुमार भगत को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर युवती को मोबाइल फोन पर लगातार परेशान करने, रास्ते में छेड़खानी करने और फिर घर में घुसकर गाली-गलौच करने के आरोप हैं। महिला थाना की सख्त कार्रवाई के चलते मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। पीड़िता ने 14 अप्रैल को महिला थाना में आवेदन दी कि ग्राम लोईग निवासी रामकुमार भगत (उम्र 29 वर्ष) जनवरी 2025 से उसे मोबाइल फोन पर बार-बार कॉल कर शादी का प्रस्ताव देता था और अकेले मिलने का दबाव बना रहा था। युवती ने बताया कि 11 मार्च की सुबह जब वह अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तब रास्ते में रामकुमार ने उसका हाथ पकड़कर मोबाइल नंबर मांगते हुए अश्लील हरकत की। युवती ने बहाना बनाकर किसी तरह उससे पीछा छुड़ाया, लेकिन इसके दो दिन बाद 13 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे रामकुमार उसके घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौच करने लगा। जब युवती के पिता बीच-बचाव को आए, तो उन्हें भी अपशब्द कहे और धमकी देकर भाग निकला। युवती के आवेदन पर महिला थाना ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/25 धारा 75(3), 78(2), 331(2) व 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी मौके से फरार था, लेकिन पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे कल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश जारी किया, जिसके तहत उसे जिला जेल रायगढ़ में दाखिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर इस कार्रवाई में महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे और प्रधान आरक्षक राजेश उरांव की प्रमुख भूमिका रही।

Latest news
सुशासन तिहार:आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण, सुन्दरलाल उरांव तथा श्रीमती अनीता बाई के आवेदन पर तत्... जिंदल पावर प्लांट के गारे पेलमा माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हुई दुर्घटना,एक व्यक्ति की हुई मृत्यु,... हाईवा चोरी की कोशिश नाकाम, पुसौर पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर को भेजा रिमांड पर.....रायगढ़, 18 अप्रै... पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को कापू पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल दो ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्टेड,बार-बार नोटिस के बाद भी कार्य नहीं किया गया पूरा कलेक्टर श्री गोयल ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,22 अप्रैल तक पोषण को लेकर लोगों को करेगा ... जूटमिल पुलिस ने लापता नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी युवक गिरफ्तार किशोरी के साथ छेड़खानी के अपराध में अधेड़ व्यक्ति गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में... दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस टीम ने गाजियाबाद में पकड़ा, महिला थाना रायगढ़ ने कोर्ट में पेश कर भेजा जे... पुसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित हुआ शिविर,दिव्यांगजन हुए लाभान्व...