महापल्ली विद्यालय में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला साइंस पार्क, हैदराबाद से आई टीम ने किया स्थल निरीक्षण और किया चयन

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के सबसे पुराने और पूर्वीअंचल का आदर्श विद्यालय हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में साइंस पार्क स्थापना के लिए स्थल निरीक्षण के बाद चयन कर लिया गया है। यह पूर्वांचल ही नहीं रायगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है। विगत 11 अप्रैल को बी एम बिड़ला साइंस परिषद एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र हैदराबाद के अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के बी राव के साथ ग्राम महापल्ली हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और स्थल निरीक्षण कर उपयुक्त पाया । विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जे सुजाता राव और शिक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता ने आगंतुकों का अगुवानी कर स्थल निरीक्षण कराया । लगभग एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली उक्त साइंस पार्क के बन जाने से रायगढ़ जिले के विज्ञान के छात्रों के अध्ययन के लिए बड़ी उपलब्धि एवं सुविधा होगी । माननीय वित्त मंत्री एवं विधायक रायगढ़ के प्रयासों से पूर्वांचल के शैक्षणिक विकास में यह मिल का पत्थर साबित होगा।




