अवैध प्रवासियों पर कार्यवाही जारी

रायगढ़ पुलिस की ‘अवैध प्रवासियों’ की जांच जारी — 53 संदिग्धों की हुई जांच, सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

रायगढ़, 25 अप्रैल 2025 — पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में अवैध रूप से निवासरत बाहरी व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज कोतवाली पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया और क्षेत्र में बिना सूचना रह रहे दर्जनों लोगों पर शिकंजा कसा। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, उप निरीक्षक मनीष कांत तथा हमराह पुलिस बल ने *चांदनी चौक, गंगाराम तालाब इंदिरा नगर* इलाकों में घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया। सूचना के मुताबिक, इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रांतों के लोग चुपचाप रह रहे थे।

अभियान के दौरान:

  • 53 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाया गया।
  • सभी के आधार कार्ड और पहचान दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
  • पकड़े गए सभी व्यक्ति पश्चिम बंगाल के हावड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों से आए हुए पाए गए।
  • इन व्यक्तियों ने स्थानीय थाने में कोई सूचना नहीं दी थी, जो कानून का उल्लंघन है।

कार्रवाई:

  • सभी का फिंगरप्रिंट लिया गया और पहचान पत्रों को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
  • प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सभी पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
  • थाना प्रभारी द्वारा सभी अनावेदकों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में बिना सूचना निवास करना भारी पड़ेगा।

Latest news
रायगढ़ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने किया पदभार ग्रहण,रायगढ़ जिले के 51 वें कलेक्ट... रायगढ़ पुलिस की 'अवैध प्रवासियों' की जांच जारी — 53 संदिग्धों की हुई जांच, सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्... युवती से छेड़खानी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा रिमांड पर रायगढ़ में पकड़े गए दो पाकिस्तानी नागरिक, फर्जी तरीके से बनवाया था मतदाता परिचय पत्र, जूटमिल पुलिस न... नई शिक्षा नीति में बौद्धिक विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य पर जिले शिक्षक निरंजन और संतोष हुए सम्मानित,ए... छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंडा का रायगढ़ में भव्य स्वागत खरसिया के खड़गांव में अवैध महुआ शराब के खिलाफ जोबी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  अवैध शराब निर्माण स्थल प... रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में सड़क दुर्घटनाओं और मुआवजा दावों पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित बालिका छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कन्या शाला की छात्राओं को किया गया इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरित,व्यावसायिक शिक्षा के तहत हेल्थ केयर ...