सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निवारण

सुशासन तिहार में आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण, आवेदकों के घरों तक पहुंचकर अधिकारी दे रहे दस्तावेज,तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का होगा आयोजन

रायगढ़, 28 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप रायगढ़ जिले में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का विभागों द्वारा त्वरित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही सुशासन तिहार में राजस्व विभाग में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर राजस्व अधिकारी आवेदकों के घरों तक पहुंच कर ऋण पुस्तिका, त्रुटि सुधार, जाति-निवास जैसे अन्य दस्तावेज हितग्राहियों को प्रदान कर रहे है। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण में आगामी 5 से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में विकासखण्ड खरसिया के ग्राम-केवाली निवासी सुखमति राठिया, ग्राम पंचायत नंदगांव डेराडीह निवासी जानकी बाई राठिया, ग्राम-पतरापाली निवासी समारी बाई एवं ग्राम-गिधा निवासी मोहनमती ने सुशासन तिहार में ऋण पुस्तिका की द्वितीय कापी के लिए आवेदन किया था। तहसीलदार खरसिया द्वारा आवेदनों का जांच किया गया। जिसमें उक्त भूमि भू-अभिलेख में आवेदिकाओं के नाम से दर्ज एवं खसरा नंबर में कब्जा होना पाया गया। जिसके पश्चात संबंधितों को उनके निवास में जाकर ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान किया गया। धरमजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत तहसील छाल के ग्राम-बोजिया निवासी श्री ओमप्रकाश राठिया ने सुशासन तिहार में ऋण पुस्तिका के संबंध में आवेदन किया था। तत्पश्चात उनके राजस्व अभिलेख की जांच पश्चात ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति संबंधित आवेदक को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के दूसरे चरण में लोगों से मिले आवेदनों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है। यह न केवल सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह नागरिकों और सरकार के बीच विश्वास की मजबूत नींव भी रखता है। डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सेवा वितरण को सरल, त्वरित और प्रभावशाली बनाना है।

Latest news
सेल्फ स्टडी और नियमित पढ़ाई से मिली सफलता...कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने यूपीएससी में चयनित श्री अभिषेक ... खरसिया पुलिस ने महिला के घर घुसकर छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों संग ल... रायगढ़ पुलिस की बाहरी व्यक्तियों पर पैनी नजर, बिना सूचना रह रहे 41 लोगों पर की गई कार्रवाई ग्राम चपले में खरसिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: होटल से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार सुशासन तिहार में आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण, आवेदकों के घरों तक पहुंचकर अधिकारी दे रहे दस्तावे... इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर तथा ऑटोमोबाइल के छात्रों को वितरण किया गया इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण-पत्र रायगढ़ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने किया पदभार ग्रहण,रायगढ़ जिले के 51 वें कलेक्ट... रायगढ़ पुलिस की 'अवैध प्रवासियों' की जांच जारी — 53 संदिग्धों की हुई जांच, सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्... युवती से छेड़खानी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा रिमांड पर