Uncategorized

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का आतिथ्य का सुअवसर हमें मिलने वाला है – अरुण साव

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का आतिथ्य का सुअवसर हमे मिलने वाला है-अरुण साव

मोदी जी के प्रस्तावित रायगढ़ आगमन को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

नारायण चंदेल,ओपी चौधरी,गोमती साय,निर्मल सिन्हा के आतिथ्य में बैठक आहूत

रायगढ़-देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ आगमन की तारीख तय हो गई है।वे 14 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में रायगढ़ आएंगे, कोड़ातराई में उनकी विशाल जनसभा प्रस्तावित है।इसी संबंध में जिला भाजपा कार्यालय में आवश्यक बैठक लेने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी पहुंचे।भारत माता की तैलीय प्रतिमा में पूजन करके विधिवत बैठक की शुरुवात की गई।जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। बैठक की प्रस्तावना जिलाध्यक्ष द्वारा रखी गई।बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों से कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए अरुण साव जी ने कहा की सारी दुनिया आज हमारे प्रधानमंत्री की मुरीद है,उनके कुशल नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है,हम सबके लोकप्रिय नेता का आगमन हमारे रायगढ़ जिले में होने वाला है,जिसे पूरी दुनिया आज सुनने को लालायित है हमे उनसे रूबरू होने का सौभाग्य मिलने वाला है।हमारे नेता ,देश के प्रधानसेवक मोदी जी ने देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है उनकी सरकार गांव,गरीब एवं किसानों की सरकार है,हर वंचित को सिंचित करने की दिशा में इनकी सरकार प्रतिबद्ध है।हम सबके जीवन का यह ऐतिहासिक छड़ होगा की हम उनका स्वागत सत्कार कर पाएंगे।मुझे आज भी को दिन याद है दिन था 7 जुलाई जब मोदी जी की राजधानी रायपुर में सभा होनी थी,उसके पहली रात को पूरे समय बरसात होती रही,सुबह 9 बजे तक पानी गिरता रहा हम सभी चिंतित थे की सभा कैसे हो पाएगी ,लेकिन आप सभी साक्षी है की कार्यक्रम के समय कार्यक्रम स्थल के अलावा ,राजधानी की सड़कों पर अपार जन सैलाब उमड़ा था,राजधानी की हर सड़के जाम थी जहां देखो लोगों में मोदी जी को सुनने की होड़ मची थी।हम सभी का यह सौभाग्य है ऐसे लोकप्रिय नेता के साथ हमे भी पार्टी की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।मेरे मन में शुरू से ही इच्छा थी कि राजधानी के बाद मोदी जी की यदि कहीं कार्यक्रम बने तो वो हमारा रायगढ़ में बने।इसीलिए पिछले दिनों मुझे फोन आया और संभावित कार्यक्रम को लेकर मेरी राय जानी गई तो मैंने तुरंत रायगढ़ की बात कही।रायगढ़ की पुण्य धरा से मोदी जी के कार्यक्रम के बाद पूरे प्रदेश में आवाज जाएगी।हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है मोदी जी का आगमन भी ऐसे समय में होने वाला है वो स्वयं यहां के परिवर्तन के प्रत्यक्ष साक्षी बनेंगे।मुझे रायगढ़ के देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के सक्षम नेतृत्व पर पूरा भरोसा है की वो मोदी जी के प्रस्तावित सभा को ऐतिहासिक बनाएंगे।
बैठक में आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने किया।मंच संचालन जिला महामंत्री अरुणधर दीवान ने किया।आज की बैठक में प्रमुख रूप से उमेश अग्रवाल,सत्यानंद राठिया,जगन्नाथ पाणिग्रही,गुरुपाल सिंह भल्ला,विवेक रंजन सिन्हा,बृजेश गुप्ता,सुनीति राठिया,रवि भगत,गिरधर गुप्ता,विजय अग्रवाल मंचासीन रहे।आज की बैठक में सभी 24 मंडलों के अध्यक्ष एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...