National News

पाकिस्तान सिर्फ घूमने आई हूं… अंजू ने बताया प्रेम कहानी का सच! क्या झूठे हैं नसरुल्लाह के सगाई के दावे?

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू का कहना है कि वह सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान आई है। लेकिन उसके कथित प्रेमी नसरुल्लाह का दावा है कि दोनों अगले कुछ दिनों में सगाई करने वाले हैं और आने वाले समय में उनकी शादी की भी योजना है।
अंजू और नसरुल्लाह में कौन सच्चा?
इस्लामाबाद । भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा हैदर के बाद अब एक और नाम चर्चा में है। भारत की अंजू प्रसाद पाकिस्तान पहुंची हैं और दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए सीमा पार की है जिससे उनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। अंजू ने सभी वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान में प्रवेश किया है। लेकिन अंजू और नसरुल्लाह की कहानी में अब एक ट्विस्ट सामने आया है। एक तरफ नसरुल्लाह का कहना है कि अंजू उनसे सगाई करने के लिए पाकिस्तान आई हैं और दोनों की प्लानिंग शादी तक की है। तो वहीं अंजू का कहना है कि वह सिर्फ घूमने के मकसद से पाकिस्तान गई हैं। ऐसे में यह तय करना मुश्किल हो गया है कि दोनों में कौन सच बोल रहा है।

बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार नसरुल्लाह ने कहा, ‘मैं और अंजू अगले कुछ दिनों में औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे। इसके 10-12 दिन बाद अंजू भारत लौट जाएंगी। जब वह दोबारा पाकिस्तान आएंगी तब हम दोनों शादी करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि मीडिया मेरे और अंजू के निजी जीवन में हस्तक्षेप करे।’ रिपोर्ट के अनुसार अंजू दीर बाला स्थित नसरुल्लाह के घर पर ही रुकी हैं। एक भारतीय न्यूज चैनल से बातचीत में अंजू ने जो दावे किए और जो कहानी बताई वह नसरुल्लाह के बयानों से ठीक विपरीत है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अंजू और नसरुल्लाह में कौन सच्चा है और कौन झूठा?

अंजू ने कहा- सिर्फ घूमने आई हूं!

आज तक से बातचीत में अंजू ने बताया, ‘मैं इस वक्त पाकिस्तान आई हूं। यह पेशावर के आगे दीर अपर इलाका है। मैं यहां बिल्कुल सेफ हूं। मैंने अपने पाकिस्तान आने की जानकारी किसी को नहीं दी। मैंने बताया था कि मैं घूमने के लिए जयपुर जा रही हूं।’ यह पूछने पर कि आप पाकिस्तान क्यों गई हैं अंजू ने कहा, ‘मैं यहां सिर्फ घूमने आई हूं। साथ ही यहां एक शादी भी थी जिसमें मुझे शामिल होना था।’ उन्होंने बताया कि मैं पाकिस्तान में अपने एक दोस्त के घर पर रुकी हूं जिसके परिवार से भी मेरी बातचीत हुई है।

‘मैं कुछ दिनों में लौट आऊंगी’

अंजू ने आगे बताया, ‘मैं यहां एक शादी में शामिल होने और घूमने के लिए आई हूं। मेरा मामला सीमा से बिल्कुल अलग है। मैं कुछ दिनों में वापस आ जाऊंगी।’ उन्होंने बताया, ‘मैं दो-चार दिन में लौट आऊंगी।’ रिपोर्ट के अनुसार नसरुल्लाह के साथ सगाई की खबरों पर अंजू ने कहा, ‘मीडिया चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है। ऐसा कुछ भी नहीं है।’ अंजू ने स्वीकार किया कि उनके और उनके पति के बीच में अच्छे संबंध नहीं हैं और वह उनके साथ नहीं रहना चाहती हैं। लेकिन उन्होंने नसरुल्लाह के साथ शादी की अटकलों को खारिज किया।

Latest news
पंचायत निर्वाचन 2024-25...आरक्षण प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण व ड्राई रन का हुआ आयोजन पंजीकृत श्रमिक 31 दिसम्बर तक कराये अपना पंजीयन नवीनीकरण वीर बाल दिवस...स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त बच्चों ... आयुष्मान वय वंदना योजना का कार्ड बनाने जिले में चल रहा अभियान...70 वर्ष या अधिक उम्र के हर वृद्धजन क... गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीडि़त सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज...रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में... महतारी वंदन योजना : श्रीमती करूणा की बेटी के सुरक्षित भविष्य के साथ शिक्षा की राह हुई आसान...सीमित आ... नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण के बाद चुनाव के लिए दावेदारों की लगी लंबी फेहरिस्त ..वार्ड नंबर 26 से ... सिक्ख समाज द्वारा चार साहेबजादो की शहीदी को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न सहकार से समृद्धि योजना: नवीन पंजीकृत समितियों के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण...पंजीयन प्रमाण पत्र,... सुशासन सप्ताह: राजस्व शिविर में दिव्यांग दलित राम राठिया के राजस्व प्रकरण का तत्काल हुआ निराकरण