National News

पाकिस्तान सिर्फ घूमने आई हूं… अंजू ने बताया प्रेम कहानी का सच! क्या झूठे हैं नसरुल्लाह के सगाई के दावे?

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू का कहना है कि वह सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान आई है। लेकिन उसके कथित प्रेमी नसरुल्लाह का दावा है कि दोनों अगले कुछ दिनों में सगाई करने वाले हैं और आने वाले समय में उनकी शादी की भी योजना है।
अंजू और नसरुल्लाह में कौन सच्चा?
इस्लामाबाद । भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा हैदर के बाद अब एक और नाम चर्चा में है। भारत की अंजू प्रसाद पाकिस्तान पहुंची हैं और दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए सीमा पार की है जिससे उनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। अंजू ने सभी वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान में प्रवेश किया है। लेकिन अंजू और नसरुल्लाह की कहानी में अब एक ट्विस्ट सामने आया है। एक तरफ नसरुल्लाह का कहना है कि अंजू उनसे सगाई करने के लिए पाकिस्तान आई हैं और दोनों की प्लानिंग शादी तक की है। तो वहीं अंजू का कहना है कि वह सिर्फ घूमने के मकसद से पाकिस्तान गई हैं। ऐसे में यह तय करना मुश्किल हो गया है कि दोनों में कौन सच बोल रहा है।

बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार नसरुल्लाह ने कहा, ‘मैं और अंजू अगले कुछ दिनों में औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे। इसके 10-12 दिन बाद अंजू भारत लौट जाएंगी। जब वह दोबारा पाकिस्तान आएंगी तब हम दोनों शादी करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि मीडिया मेरे और अंजू के निजी जीवन में हस्तक्षेप करे।’ रिपोर्ट के अनुसार अंजू दीर बाला स्थित नसरुल्लाह के घर पर ही रुकी हैं। एक भारतीय न्यूज चैनल से बातचीत में अंजू ने जो दावे किए और जो कहानी बताई वह नसरुल्लाह के बयानों से ठीक विपरीत है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अंजू और नसरुल्लाह में कौन सच्चा है और कौन झूठा?

अंजू ने कहा- सिर्फ घूमने आई हूं!

आज तक से बातचीत में अंजू ने बताया, ‘मैं इस वक्त पाकिस्तान आई हूं। यह पेशावर के आगे दीर अपर इलाका है। मैं यहां बिल्कुल सेफ हूं। मैंने अपने पाकिस्तान आने की जानकारी किसी को नहीं दी। मैंने बताया था कि मैं घूमने के लिए जयपुर जा रही हूं।’ यह पूछने पर कि आप पाकिस्तान क्यों गई हैं अंजू ने कहा, ‘मैं यहां सिर्फ घूमने आई हूं। साथ ही यहां एक शादी भी थी जिसमें मुझे शामिल होना था।’ उन्होंने बताया कि मैं पाकिस्तान में अपने एक दोस्त के घर पर रुकी हूं जिसके परिवार से भी मेरी बातचीत हुई है।

‘मैं कुछ दिनों में लौट आऊंगी’

अंजू ने आगे बताया, ‘मैं यहां एक शादी में शामिल होने और घूमने के लिए आई हूं। मेरा मामला सीमा से बिल्कुल अलग है। मैं कुछ दिनों में वापस आ जाऊंगी।’ उन्होंने बताया, ‘मैं दो-चार दिन में लौट आऊंगी।’ रिपोर्ट के अनुसार नसरुल्लाह के साथ सगाई की खबरों पर अंजू ने कहा, ‘मीडिया चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है। ऐसा कुछ भी नहीं है।’ अंजू ने स्वीकार किया कि उनके और उनके पति के बीच में अच्छे संबंध नहीं हैं और वह उनके साथ नहीं रहना चाहती हैं। लेकिन उन्होंने नसरुल्लाह के साथ शादी की अटकलों को खारिज किया।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...