गज स्नान
29 हाथियों का दल पोखर में कर रहा स्नान ,देखिए मनोरम ड्रोन वीडियो

रायगढ़ ।
29 हाथियों का दल जंगल में बने पोखर में स्नान करते हुए आया मनोरम ड्रोन वीडियो,
धरमजयगढ़ वन मंडल के आमापाली लैलूंगा वनपरिक्षेत्र क्षेत्र का है वीडियो,
हाथियों के इस दल में 5 बच्चे भी शामिल हैं, 17 मादा और 7 नर हाथी है शामिल,
लैलूंगा रेंज के आमापाली बीट में 29 हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का है वीडियो ,
वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल पर लगातार निगरानी बनाये हुए है,
धरमजयगढ़ वन मंडल में 109 हाथी रायगढ़ वन मंडल में लगभग45 हाथियों का डाल कर रहा है विचरण
वन विभाग के अधिकारी जंगलों के रास्ते आवागमन करने वाले लोगों को हाथियों के विचरण क्षेत्र की जानकारी देते हुए उन्हें सावधानी बरतने के लिए कही जा रही है।
देखिये वीडियो गजराजों का पोखर में मनोरम स्नान