फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में रीगल क्लब ने वंडर बॉयज क्लब को 2_1 से हराया ,केलोप्रवाह प्रहर संवाद चेलेंज कप पर जमाया कब्जा

रायगढ़। पिछले 3 दिनों से केलो प्रवाह,प्रहर संवाद रायगढ़ के नटवर स्कूल मैदान में फुटबॉल का महाकुंभ आयोजन किया गया है। यह फुटबॉल प्रतियोगिता केलो प्रवाह, प्रहर संवाद चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन समिति के द्वारा किया गया। आज इस आयोजन का फाइनल मैच था। जिसमें रीगल क्लब और वंडर बॉयज क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें रीगल क्लब 2-1 से विजय रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील रामदास अग्रवाल और जानकी अमृत काटजू महापौर नगर निगम रायगढ़ के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ, और विजेता, उपविजेता के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को इनाम वितरित किया गया।
यह आयोजन 16 वर्षीय बच्चों के लिए किया गया था। जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि जानकी अमृत काजू महापौर रायगढ़ के कर कमलों से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। आयोजन में 6 रजिस्टर्ड क्लब के बच्चों के द्वारा खेला गया, इसमें 10 टीमों ने भाग लिया है। आयोजन में आज 6 टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें पहले मैच में रीगल क्लब और यंग बॉयज के मध्य खेला गया, जिसमें रीगल क्लब एक गोल से विजय रही। वही दूसरा मैच द अकादमी और यंग बॉयज के बीच खेला गया। जिसमें द अकैडमी एक गोल से विजय रही। इस आयोजन का फाइनल मैच कल रविवार को खेला जाना है। वही तीसरा मैच यूथ क्लब और वंडर वॉइस के बीच में हुआ जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई उसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में निर्णय हुआ जिसमें वंडरब्वॉय फुटबॉल क्लब 1-0 से विजय रही। केलो प्रवाह, प्रहर संवाद चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रीगल क्लब ने जीत लिया है। मुख्य अतिथि सुनील रामदास ने सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और मोबाइल से दूर रहने की नसीहत भी दी है।