Uncategorized

युवक से लूटपाट मामले में पुलिस ने आदतन गुंडा बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल

युवक से लूटपाट मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने आदतन गुण्डा बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल…..

रायगढ़ । 16 अगस्त के रात्रि जमुना इन सिग्नल चौक चक्रधर नगर के पास 18 वर्षीय युवक सूरज यादव के साथ रेलवे बांग्ला पारा में रहने वाले विशाल ठाकुर द्वारा टांगी से चोट पहुंचाकर सूरज यादव से ₹24000 की लूटपाट किया था । दिनांक 19 अगस्त को घटना की रिपोर्ट सूरज यादव द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर दर्ज कराया जिसने बताया कि उसके पिता उसे ₹38000 एटीएम से निकालने के लिए बोले थे, जिस पर अपने साथी अमर भारद्वाज के साथ कबीर चौक केटीएम से ₹19000 निकाला जिसमें 14,000 रूपये अमर को दिया और बोईरदादर चौक के एटीएम से ₹19000 और निकाला, 24 हजार रूपयों को जेब में रखकर वापस घर आ रहा था, रात्रि करीब 8 बजे जमुना इन चौक सिग्नल चौक के पास रेलवे बांग्लापारा का विशाल ठाकुर आकर टांगी से हाथ में मारकर चोट पहुंचाया और 24000 लूटकर भाग गया, विशाल के मारपीट से दाहिने हाथ की कलाई में चोट आया था जिसे उसके साथी अस्पताल में भर्ती कराये, अस्पताल से उपचार बाद 19 अगस्त को सूरज यादव थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया । चक्रधरनगर पुलिस आरोपी पर लूटपाट का अपराध कायम किया गया । आदतन बदमाश विशाल ठाकुर द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की जानकारी थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनके निर्देशन पर अपने स्टाफ और मुखबिर को आरोपी विशाल ठाकुर की सूचना देने लगाये फ जल्द ही आरोपी विशाल को खर्राघाट मरीन ड्राइव के पास देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली । तत्काल चक्रधरनगर पुलिस ने रास्ते के दोनों तरफ से घेराबंदी कर विशाल ठाकुर को हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने बताया कि सूरज को बोइरदादर चौंक पर एटीएम से रुपए निकालते देखा और जमुना इन चौक के पास सूरज से हाथ में रखे लोहे की टांगी से मारपीट कर ₹24000 को लूट कर भाग गया । आरोपी ने लूट के रकम से कुछ रुपए जुआ और खाने-पीने में खर्च कर देना बताया । *आरोपी विशाल ठाकुर उर्फ बाबू पिता स्वर्गीय रणधीर ठाकुर उम्र 22 साल निवासी रेलवे बांग्लापारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़* के पास से ₹2200 नकद और घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी जब्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी विशाल ठाकुर अभ्यस्त अपराधी है इसके विरुद्ध थाना कोतवाली रायगढ़ में चोरी, मारपीट, लूट, बलवा जैसे करीब 20 अपराधिक प्रकरण दर्ज है । विदित हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार से ऐसे अभ्यस्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्राप्त है । कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय एवं पेट्रोलिंग स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...