Uncategorizedरायगढ़

अग्रसेन समारोह में जमकर हंगामा, तोड़ी कुर्सियां, फाड़ डाले फाल सीलिंग, आयुक्त के नोटिस के बाद जमा कराया 4 लाख, कराना होगा मरम्मत

रायगढ़। अग्रसेन समारोह के नाम पर समाज के लोगो ने नगर निगम ऑडिटोरियम में जमकर हंगामा मचाया है। कुर्सियां तोड़ डाली, फाल सीलिंग फाड़ डाले। जानकारी के बाद आयुक्त ने उन्हें भरपाई करने का कहा। जिसके बाद आनन फानन में 4 लाख जमा कराया है। अब उन्हें पूरा मरम्मत कराना होगा। जितना खर्च है वे खुद उठाएंगे।

जानकारी के अनुसार 50 कुर्सियों को तोड़ा गया है। दस जगहों पर फाल सीलिंग भी तोड़ दी गई है। अब नगर निगम ने नुकसान की भरपाई करने के लिए आयोजकों को कहा है।
अग्रसेन सेवा संघ और अग्रसेन जयंती समारोह आयोजन समिति ने नगर निगम के पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम को 15 अक्टूबर तक किराए पर लिया है। रोज कई सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां हो रहे हैं। बड़ी संख्या में समाज के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं, लेकिन गुरुवार को हुई घटना ने आयोजन पर दाग लगा दिया है। इस गुरुवार रात भी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम हुए। इस दौरान अग्र समाज के कुछ युवाओं के बीच विवाद होने की खबर है। मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान युवाओं ने वहां करीब 50 कुर्सियों को तोड़ दिया।
25 कुर्सियों को तो उखाड़ दिया गया है जबकि वहां की कुर्सियां फिक्स्ड हैं। इसके साथ ही दस जगहों पर फाल सीलिंग को भी तोड़ दिया गया है। जगह-जगह कुर्सियों और फाल सीलिंग के टुकड़े बिखरे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने निगम की टीम को ऑडिटोरियम भेजा। वहां आयोजन समिति को तलब कर नुकसान के बारे में पूछा गया। ऑडिटोरियम को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। आयुक्त ने अग्रसेन जयंती समारोह आयोजन समिति पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। नुकसान का आकलन कर राशि की भरपाई करने का आदेश दिया गया है।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...