सुशील अग्रवाल ने दी राजेंद्र अग्रवाल को दी विनम्र श्रद्धांजलि और कहा उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति

सुशील अग्रवाल ने दी राजेन्द्र अग्रवाल को विनम्र श्रद्धांजलि और कहा उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति
रायगढ़ । नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई व छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ के पूर्व अध्यक्ष रहे राजेन्द्र अग्रवाल को चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजेन्द्र अग्रवाल का निधन रायगढ़ के व्यापार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। साथ ही उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। क्योंकि उनके द्वारा दिए गए प्रोत्साहन के कारण ही मैं चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा था और मेरे जीत में भी उनकी अहम भूमिका रही। अर्थात् वे मेरे मार्गदर्शक तो थे ही, साथ ही साथ इस नगर के व्यापारी बंधुओं के नैसर्गिक नेतृत्व कर्ता भी थे। उनके द्वारा जिले के व्यापार जगत के उत्थान के लिए अविस्मणीय कार्य किया गया है। जिसको हर व्यापारी बंधु हृदय से स्वीकार भी करता है। इसलिए मेरा मानना है कि वे एक नेक हृदय व्यक्ति के साथ-साथ लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए लड़ाई लड़ने वाले नेतृत्व कर्ता भी थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त जितनी भी लड़ाइयां लड़ी हैं, उसके केन्द्र में समाज का अंतिम व्यक्ति का लाभ निहित होता था। क्योंकि व्यापार समाज से सीधे जुड़ा हुआ सामाजिक उकरण है। इससे समाज के हर व्यक्ति की लाभ हानि जुड़ी होती है। इसलिए उनकी समाजिक स्वीकार्यता बहुत अधिक थी और यही कारण है कि उनके निधन की सूचना ने हम सभी को अंतःकरण से दुःखी कर दिया है। उन्होंने जहां एक तरफ रायगढ़ के व्यापारी बंधुओं के व्यापारिक हित के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी है, तो दुसरी ओर समाज के हर व्यक्ति के लिए एक रेल सेवा आदि के लिए भी बहुत लड़ाइयां लड़ी हैं। इसलिए उनका जाना रायगढ़ के लिए सामाजिक रूप से अपूरणीय क्षति है। मुझे जब यह सूचना मिली, तब मैं अंतर मन से स्तब्ध रह गया। क्योंकि उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन समस्याओं के निराकरण के उपयोगी और प्रभावशाली होते थे। ऐसे कर्म और विचार दोनों से उत्कृष्ट आत्मा धारण करने वाले व्यक्ति थे। अतः मैं उन्हें अतःकरण से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वे उनके आत्मा को मोक्ष प्रदान करें।