संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव में प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित ,की गई वृक्षारोपण

लोरमी । प्रतिभावान 12 छात्र छात्राओं को दिनांक 6 / 7/ 2023 को संकुल केंद्र तिलकपुर में पुष्पहार ,मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव मे डी एस राजपूत वि खं शिक्षा अधिकारी लोरमी , एस शुक्ला नोडल प्राचार्य शास उ मा वि , जन प्रतिनिधि श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू जि पं स मुंगेली , कुलेश्वर साहू सभापति आंगनबाड़ी एवं बाल विकास लोरमी , मानिक जायसवाल सांसद प्रतिनिधि (लो स क्षे बिलासपुर ) क्षेत्र हा स्कू तिलकपुर, संतोष केसरवानी अध्यक्ष शा प्र एवं वि स हा स्कू तिलकपुर , नरेश तिवारी उपाध्यक्ष शा प्र एवं वि स हा स्कू तिलकपुर के द्वारा संकुल केंद्र के शिक्षक – शिक्षिकाओं , शाला विकास समिति के अध्यक्ष , सदस्यों एवं पालको की उपस्थिति में सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण के महत्व और वृक्षारोपण के फायदे एवं पढ़ाई के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए उनके प्रतिभाओं को निखारने हेतु प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिए ।