केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल रायगढ़ में ,कोलता समाज के प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात,रामलीला मैदान में आमसभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल रायगढ़ में, कोलता समाज के प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
रामलीला मैदान में आमसभा को करेंगे संबोधित, भाजपा की रैली रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी और चारों प्रत्याशी करेंगे नामांकन दाखिल
रायगढ़ । कल यानि 30 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिवस है । भारतीय जनता पार्टी के चारों प्रत्याशी ओपी चौधरी रायगढ़ , महेश साहू खरसिया , श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया लैलूंगा और हरिश्चंद्र राठिया धरमजयगढ़ कल नामांकन दाखिल करेंगे इसके पहले रामलीला मैदान में प्रातः 10 सभा आयोजित की गई है जिसे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे। तत्पश्चात एक रैली निकाली जाएगी जो रामलीला मैदान से घड़ी चौक ,हांडी चौक ,सिटी कोतवाली के सामने से होकर गद्दी चौक , न्यू मार्केट ,गौरीशंकर मंदिर चौक से सिल्वर पैलेस होकर गोपी टाकीज रोड ,केलो ब्रिज से मैरिन ड्राइव होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। चारों प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे । वही मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र प्रधान कोलता समाज के प्रतिनिधियों से डूमरमुड़ा रामचंडी मंदिर परिसर में मुलाकात करेंगे। वही बातचीत बेहद औपचारिक और सामाजिक होने की कही जा रही है ।