आरोप प्रत्यारोप

चुनावी हुड़दंग कराने में कांग्रेसियों का कोई जवाब नहीं… अनेकों प्रकरण में उड़ा चुके लोकतंत्र का मखौल -अरुण धर दीवान…जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला के बयानों पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीवान का पलटवार

रायगढ़ । कांग्रेस में मची भगदड़ के मध्य कांग्रेस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलट वार करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा सत्ता रहते हुए मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष का उपचुनाव के दौरान पुलिस अधिकारी के साथ नशे की हालत में हुज्जतनबाजी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे सीधे तौर पर सक्षम अधिकारी को धमकाते हुए नजर आ रहे थे। अरूण धर दीवान ने जोगी सरकार के दौरान मुख्यमंत्री आगमन के दौरान स्टेशन में लगे सुरक्षा कर्मियों के साथ मौजूदा अध्यक्ष द्वारा किए गए मारपीट का मामला पंजीबद्ध हुआ था। वही 1998 के दौरान लोकसभा चुनाव के दौरान अजीत जोगी के नामांकन पर आपत्ति करने गए शिकायत कर्ता को बलपूर्वक रोके जाने का मामला जनता नहीं भूली है। मौजूदा अध्यक्ष पर नगर निगम परिसर में वरिष्ठ राजनैतिक व्यक्तियों पर हमले मारपीट का भी आरोप है। अरूणधर दीवान ने कहा अजीत जोगी ने अपनी सरकार रहते हुए भाजपा के 12 विधायकों को बलपूर्वक कांग्रेस प्रवेश करा लोकतंत्र का उपहास उड़ाया था।जोगी सरकार कर प्रथम चुनाव के बाद सांसदों एवं विधायकों के खरीद फरोख्त का आपत्तिजनक आरोप भी लगा था। भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने 1988 के दौरान खरसिया उपचुनाव का स्मरण कराते हुए कहा तात्कालिक मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के आवेदन में त्रुटि होने पर रातों रात हेलीकॉप्टर में बुलाकर पिछले दरवाजे से आवेदन सुधरवाया गया था। अरुण धर दीवान ने कहा हाल में ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल बग्गा ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विधायक ओपी चौधरी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया इसके पहले विधान सभा चुनाव में वरिष्ठ नेता बलबीर शर्मा ने भी कांग्रेस को अलविदा करते हुए भाजपा प्रवेश किया। कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा पार्टी छोड़ने की भगदड़ मची हुई है अपनी साख बचाने कांग्रेस अर्नगल आरोप लगा रही है। देश में मोदी प्रदेश में साय एवं ओपी चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गई है। चुनाव के पहले हार की संभावना देख कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के पास नाम लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। आने वाले निगम चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। कांग्रेस आज तक अपने विकास कार्यों बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं कर पाई जबकि महापौर प्रत्याशी जीवर्धन जन सम्पर्क के दौरान विधान सभा के बाद विधायक ओपी चौधरी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों का ब्यौरा मुहैया करा रहे है। विकास की राजनीति करने में बजाय कांग्रेस अर्नगल एवं ओछी बयान बाजी कर रही है।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...