Uncategorized

मोदी जी की गारंटी के नाम पर छत्तीसगढ़ की भाजपा फिर एकबार दे रही प्रदेश को धोखा

मोदी जी की गारंटी के नाम पर छत्तीसगढ़ की भाजपा फिर एक बार दे रही प्रदेश को धोखा – अनिल शुक्ला

रायगढ 9 नवम्बर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव में पुनः जिन मोदी जी के नाम पर वोट मांग रही है वह यहां की भोली जनता के साथ छलावा कर रही है अनिल शुक्ला ने बताया 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता को कुछ गारंटी दी थी जिसमे 100 दिन में महंगाई कम करने का, हर खाते में 15 लाख देने का, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का, किसानों की आय दुगुनी करने का था। इन वायदों पर तो मोदी जी फेल हो गये। मोदी के दूसरे कार्यकाल के अंतिम कुछ महिने बचे है। मोदी जी के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है जो वे जनता को बता पाये वे विरोधी दल के नेता पर झूठे आरोप लगाकर वोट मांग रहे है। अपने कामों के दम पर तो वोट मांगने का साहस मोदी जी खुद नहीं दिखा पा रहे। भाजपा नेता उन्हीं मोदी जी की गारंटी की दुहाई दे रहे है।

आगे अनिल शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पांच साल के काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता और कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गये वायदो के आधार पर प्रथम चरण में भाजपा का खाता भी नहीं खुल रहा। दूसरे चरण में भी कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी। राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा भूपेश बघेल पर जितना हमला करेगी कांग्रेस और मुख्यमंत्री उतने मजबूत होंगे। जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उतनी मजबूती से खड़ी होगी।

अनिल शुक्ला ने बताया कि जिन महत्वपूर्ण वादों पर कांग्रेस अबकी बार 75 पार की बात कर रही है वहः आमजनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा है जिसमे रसोई गैस 474/-रुपये व बिजली बिल 200 यूनिट तक बिल्कुल मुफ्त होगा। गरीबों को इलाज सुविधा 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख और APL को 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की गईं है इस प्रकार कांग्रेस की सारी घोषित योजना किसान व जन हितैषी भी है शुक्ला ने आगे बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी कृषि ऋण होंगे माफ जिससे लोगों के भरोसे पर माननीय भूपेश बघेल फिर खरे साबित होंगे और पुनः प्रदेश की कमान सम्हालेंगे।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...