जिले के हितग्राहियों को मिले पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

जिले के हितग्राहियों को मिले पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल
पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायगढ़, 12 फरवरी 2024/ पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री गोयल ने जिले के हितग्राहियों को योजनान्तर्गत लाभ लेने एवं अपने जान-पहचान के व्यक्तियों को भी योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक करने हेतु कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिले के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाकर जिले को प्रदेश में शीर्ष स्थान तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।
अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने उपस्थित हितग्राहियों को व्यवसाय के विस्तार में योजना के महत्व को समझाते हुए प्रशिक्षण एवं योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु उत्साहित कर प्रबंधक, लीड बैंक को बैंकिंग प्रक्रिया आसान करते हुए हितग्राहियों को ऋण प्रदान के लिए आग्रह किया। मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि योजनान्तर्गत द्वितीय परीक्षण अंतर्गत हितग्राहियों के चयन एवं आगामी परीक्षण हेतु हितग्राहियों की अनुशंसा के संबंध में जिला स्तरीय समिति की भूमिका से अवगत कराया। सहायक निदेशक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री दामोदर बेहरा ने बताया कि हितग्राहियों का पंजीयन समीपस्थ सीएससी सेंटर के माध्मय से नि:शुल्क कराया जाना है। पंजीयन उपरांत हितग्राहियों के पात्रता आदि का प्रारंभिक परीक्षण स्थानीय निकायों, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के माध्यम से किया जाएगा। द्वितीय परीक्षण जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जाएगा एवं तृतीय परीक्षण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास कार्यालय द्वारा किया जाकर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कार्ड का वितरण किया जाएगा। कार्ड वितरण उपरांत 5 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम ने हितग्राहियों को उनके व्यवसाय में प्रशिक्षण की भूमिका एवं उसके महत्व से अवगत कराया।
कार्यशाला में सूक्ष्म-लघु-मध्यम विकास कार्यालय रायपुर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़, प्रबंधक मार्गदर्शी बैंक (लीड बैंक)जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, प्राचार्य आईटीआई, रोजगार अधिकारी, प्रबंधक हस्तशिल्प, प्रतिनिधि आरसेटी, नगर निगम रायगढ़, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जिले में प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने हेतु एक मंच प्रदान करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। योजना में रूचि रखने वाले हितग्राही विभिन्न उद्योगों से प्रशिक्षण प्रदान करने वाले हितग्राही इस कार्यशाला में उपस्थित हुए।