जागरूकता अभियान

जागरूकता : थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने छात्रों से की सुरक्षा, अनुशासन और जागरूकता पर खास चर्चा…शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमजयगढ़ में पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम …

12 सितंबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर कल, 11 सितंबर 2024 को धरमजयगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा छात्रों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षा, अनुशासन और नए कानूनों के प्रति जागरूक करना था। निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने छात्रों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिससे छात्राओं और शिक्षकों को समाज में बदलती चुनौतियों का सामना करने और उससे निपटने के लिए जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चियों के प्रति घटने वाले अपराधों पर ध्यान केंद्रित किया गया। महिला पुलिस अधिकारी ने विद्यार्थियों को समझाया कि नए कानूनों के तहत महिलाओं और बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधों की विवेचना किस प्रकार की जाती है। साथ ही, उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान गोपनीयता बनाए रखने का कितना महत्व होता है ताकि पीड़ित की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यातायात नियमों और साइबर अपराध पर जागरूकता बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर भी जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैसे सही तरीके से यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, जिससे समाज में एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण हो सके। साथ ही, सायबर अपराधों में हो रहे बदलावों और उनसे जुड़ी सावधानियों पर भी चर्चा हुई। छात्राओं को साइबर सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया गया, ताकि वे इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग कर सकें। साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस विषय पर विशेष ध्यान देना आज की जरूरत बन गई है।

विद्यार्थी जीवन और लक्ष्य निर्धारण पर चर्चा इस कार्यक्रम में सिर्फ सुरक्षा के मुद्दों पर ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर भी चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तय करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान नशापान से जुड़े खतरों, मानव तस्करी और उससे होने वाले गंभीर अपराधों पर भी चर्चा की गई, और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण स्टाफ और धरमजयगढ़ थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...