निरीक्षण

गुणवत्ता के साथ हो सभी सड़कों का निर्माण हो – वित्तमंत्री… न्यायालय एवं जिला पंचायत कार्यालय रोड हुआ डामरीकृत, नालंदा परिसर का ले आउट तैयार

रायगढ़। माननीय वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ पी चौधरी जी ने शनिवार को निगम क्षेत्र के सभी विकास कार्यों का निरीक्षण किया शहर में करोड़ो रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं इसी कड़ी में निगम क्षेत्र में
13 बीटी सड़कों का निरीक्षण किया जिसमें न्यायालय परिसर से जिला पंचायत कार्यालय रोड, भगवान पुर रोड का कार्य प्रगति पर है।
दौरे के दौरान डामरीकृत सड़कों का निर्माण कार्य का जायजा लिया। जिसके तहत टीवी टावर रोड, गुरु द्रोण स्कूल रोड, बोईर दादर चौक से इंदिरा विहार रोड, बोईर दादर चौक से शालिनी स्कूल रोड, वार्ड क्रमांक 22 शुभ ब्यूटीपार्लर रोड,वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला रोड, तुलसी होटल रोड, मिनीमाता रोड,शनि मंदिर रोड, तुलसी होटल से गांधी प्रतिमा चौक, शनि मंदिर रोड, के कार्य पूर्ण हो चुके बीटी सड़क का भी जायजा लिया। इसके साथ ही जिला वार्ड क्रमांक 27 के न्यायालय परिसर से जिला पंचायत कार्यालय तक लगभग 82 लाख की लागत से बन रहे बीटी रोड और भगवानपुर वार्ड क्रमांक 45 में लगभग 12 लाख की लागत में प्राथमिक शाला से हनुमान मंदिर तक हो रहे सड़क निर्माण का भी जायजा लिया।
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी ने निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय से कहा कि सभी निर्माण कार्य इंजीनियर की निगरानी में कराए जाए तथा कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही साथ नालंदा परिसर के ले आउट कार्य की भी जानकारी ली।
माननीय वित्त मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल जी, श्री नारायण पटेल जी पार्षद वार्ड नं 45 , निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, सब इंजीनियर श्री अशोक सिंह, सब इंजीनियर दिलीप उरांव निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...