जननायक रामकुमार अग्रवाल की 100 वीं जयंती 1 जनवरी को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा

01 जनवरी 2024
प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ – सत्याग्रह
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पूर्व विधायक जननायक रामकुमार अग्रवाल की 100वीं जयंती शताब्दी वर्ष (संघर्ष दिवस ) 01 जनवरी 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा।
कार्यक्रम विवरण –
प्रातः 10 .00 बजे से अपरान्ह 12 .00 बजे तक पुष्पांजलि एवं रायगढ़ को प्रदूषण मुक्त जिला बनाने हेतु सत्याग्रह किया जाएगा।स्थल – जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास,रायगढ़, छत्तीसगढ़।*
जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा, ट्रेड यूनियन काउंसिल, इप्टा , अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन ,एकता परिषदऔर संयुक्त किसान मोर्चा ने समस्त प्रबुद्ध नागरिकों,सामाजिक संस्थाओं एवं जन संगठनों से विनम्र अनुरोध किया है कि रायगढ़ जिले को प्रदूषण मुक्त जिला बनाने में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी वर्गों की महत्वपूर्ण सहभागिता आवश्यक है।
निवेदक –
बासुदेव शर्मा एडवोकेट
सचिव
जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़, छत्तीसगढ़
+919406218607