हर्बल गुलाल

हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने महिला स्व-सहायता समूह के स्टॉल से खरीदी हर्बल गुलाल

रायगढ़, 11 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत विभिन्न प्रकार की आयमूलक गतिविधियां संचालित कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। वहीं महिलाएं विभिन्न सीजन एवं मांग अनुसार भी सामग्रियों का निर्माण कर आय अर्जित कर रही है।
आगामी होली के मद्देनजर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ज्वाला महिला स्व-सहायता समूह ग्राम गोपालपुर की महिलाएं हर्बल गुलाल बनाकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही है। साथ ही बाजार में मिलने वाले रासायनिक रंगों से बने गुलाल के बीच में प्राकृतिक रंगों से बने गुलाल से सुरक्षित होली मनाने का संदेश भी दे रही है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के ज्वाला महिला स्व-सहायता समूह ग्राम गोपालपुर कोरियादादर द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में हर्बल गुलाल एवं खाद्य सामग्री का स्टॉल लगाए थे। एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने स्टॉल का अवलोकन कर प्राकृतिक रंगों से बने हर्बल गुलाल की खरीदी भी की। साथ ही कलेक्टोरेट कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने भी हर्बल गुलाल की खरीदी की।
समूह की श्रीमती ऋतु बंजारे एवं श्रीमती सरिता टंडन ने बताया कि रायगढ़ में तीन अन्य समूह द्वारा हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके समूह में लगभग 1 क्विंटल हर्बल गुलाल बनाए गए है। जिसका विभिन्न स्थानों में स्टॉल लगाकर ब्रिकी की जा रही है, वही बिलासपुर में लगे सरस मेला में भी लगभग 50 किलो हर्बल गुलाल विक्रय के लिए ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि जय मां बंजारी स्व- सहायता समूह खैरपुर, सीतापुर, साईं महिला स्व-सहायता समूह टारपाली द्वारा लगभग 1.75 क्ंिवटल से अधिक हर्बल गुलाल बनाया गया है। गत वर्ष उन्होंने 15 हजार तक की बिक्री की थी। इसी तरह अन्य समूहों ने भी 15-20 हजार तक की हर्बल गुलाल की ब्रिकी की है। समूह की महिलाओं ने बताया कि वे हर्बल गुलाल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फल, फूल एवं पत्तों का उपयोग करते है। जिसके गेंदा, गुलाब एवं पलाश, हल्दी, चुकंदर के साथ नीम पत्ते शामिल है। जिससे यह पूरी तरह से प्राकृतिक होने के साथ त्वचा के लिए सुरक्षित होता है।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...