Uncategorized

मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर साय जी का भव्य स्वागत: सुनील रामदास

मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर साय जी का भव्य स्वागत : सुनील रामदास

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के 27 दिसंबर को रायगढ़ नगर में प्रथम आगमन पर एक भव्य स्वागत की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर, श्री राममंदिर रायपुर के उपाध्यक्ष एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन, सुनील रामदास ने जनता से इस स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि यह रायगढ़ अंचल और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व का क्षण है कि विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री बने हैं और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी जी कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हुए हैं। इस समारोह में गांधी प्रतीमा चौक में इन दोनों नेताओं का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

इस स्वागत समारोह का आयोजन एक उत्साह और विश्वास के वातावरण को दर्शाता है, जो इन नेताओं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकसित हो रहा है। राज्य भर में इस बदलाव के साथ एक नई उम्मीद और विकास की नई दिशाओं की ओर बढ़ने का आशान्वित वातावरण बना है।

सुनील रामदास ने इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों से इस स्वागत समारोह में शामिल होने की अपील की है, जिससे कि इस ऐतिहासिक क्षण में उनकी उपस्थिति से एक उत्साहजनक माहौल बने। यह समारोह न केवल इन नेताओं के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के विकास और प्रगति की दिशा में एक नई शुरुआत का संकेत भी होगा।

Latest news
रायगढ़ को विकास की राह पर लगातार आगे ले जाने के लिए काम करेंगे- वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी,रायगढ़ जिला ... होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली...