हिट एंड रन नए कानून का रायगढ़ जिले के ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर ने अपना विरोध दर्ज किया
हिट एंड रन नए कानून का रायगढ़ जिले के ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर ने अपना विरोध दर्ज किया
रायगढ़। ट्रक ड्राइवर संघ रायगढ़ के द्वारा हिट एंड रन नए कानून का विरोध कर रायगढ़ के कई चौक को जाम कर दिया है। और सभी ट्रक ड्राइवर और वाहन मालिक रायगढ़ के कलेक्टर और एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा है।
इनका कहना था कि नए कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाना उचित है अन्यथा हम रायगढ़ जिले की ओर से हिट एंड रन नए कानून को लागू न करने के लिए उग्र आंदोलन और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। वही आज के आंदोलन में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ गाड़ियों पर तोड़फोड़ भी की गई है।
केंद्र सरकार ने हिट एंड रन के नये कानून को लागू कर दिया है। कानून लागू होने के बाद से ही इसका देश भर में विरोध हो रहा है। देशभर के ट्रक ड्राइवरों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। इस नये क़ानून के विरोध में पेट्रोल-डीजल टैंकरों के ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी है। हड़ताल करने से प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल भरवाने के लिए लम्बी कतारे लग गई।