Uncategorized

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा,श्रीराम ज्योति जलाकर रायगढ़वासी मनाए दीपावली की तरह – गौतम अग्रवाल

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारे आदर्श : गौतम अग्रवाल

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा, श्री राम ज्योति जलाकर रायगढ़वासी मनाए दीपावली की तरह

गौतम की अनूठी पहल: हेलो नही, जय श्री राम बोलिये

रायगढ़। प्रभु भगवान श्री राम हमारे आदर्श है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आशीर्वाद से देश विकास के पथ पर अग्रसर है। श्री राम युगों – युगों से प्रत्येक भारतवासी के आदर्श है। उनके आदर्शों को आज के समय मे आत्मसात करना युवा पीढ़ी का दायित्व है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम अग्रवाल ने कही है।

गौतम अग्रवाल ने आगे कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। हमारे यशस्वी मोदी जी ने देशवासियों को आह्वान किया कि 22 जनवरी को दीपावली उत्सव की तरह मनाएं। मोदी जी के आह्वान को जन जन तक पहुचाने व 22 जनवरी को दीपावली उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर – घर संदेश पहुँचाना होगा। हर घर के सामने दीपमाला करनी है। हम आज से जिनको भी कॉल करें या कॉल रिसीव करे तो हेलो नही जय श्री राम से संबोधित करते हुए अपनी बात रखेंगे। आने वाले 22 जनवरी तक पूरा विश्व श्री राम मय हो यह हम सबका ध्येय होना चाहिए। हम सब प्रयास करें कि उस दिन घरों में श्रीराम झंडा, ध्वज, आम पत्ते के तोरण, भजन, कीर्तन, रामायण, सुन्दर कांड पाठ, प्रत्येक मंदिरों में विशेष पूजा पाठ, हवन व श्री राम ज्योति अपने घरों के बाहर जलावें आदि कार्यक्रम बड़ी उत्साह, उमंग व भक्ति भाव से किया जाए।

22 को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा, श्री राम ज्योति जलाकर रायगढ़वासी दीपावली की तरह मनाए

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राममला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रायगढ़ जिले के सभी रामभक्तों से आग्रह है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे रायगढ़ जिला में दिवाली की तरह मनाई जाएं। सभी भक्तों का सपना पूरा हुआ। राम मंदिर का बनना सभी भारतीयों और भगवान राम के अनन्य भक्तों व संतों का सपना था। आज सभी का सपना पूरा हो गया है। मोदी जी ने राम मंदिर के सपने को हकीकत में बदल दिया है। पीएम मोदी जो बोलते हैं, वह उसे पूरा करते हैं। चाहे रेलवे हो या हवाई अड्डे, वह अपने वादों को पूरा करते हैं। हर कोई मोदी की गारंटी को स्वीकार करता है।

सावधान! राम मंदिर के नाम पर साइबर फ्रॉड, फर्जी QR कोड़ के जरिए मांगे जा रहे पैसे

श्री राम के नाम पर श्रद्धालुओं को लूटने का एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का एक रैकेट सामने आया है। गौतम अग्रवाल ने सावधान करते हुए बताया कि कैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर मंदिर के नाम पर दान मांग रहे हैं। इन मैसेज के साथ एक फर्जी QR कोड भी आपको भेजा जाएगा। इस पर जैसे ही आप स्कैन करके भगवान राम के नाम पर भुगतान करेंगे वह पैसा ठगों के पास चला जाएगा। 22 जनवरी के समय जितना पास आते जाएगा इस प्रकार फर्जी कारनामे बढ़ सकते है अपने आपको व आम जनता को सावधान रहने की आवश्यकता है।

विनम्र अपील हेलो नही, जय श्री राम बोलिये

भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने सभी रामभक्तों, कार्यकर्ताओं, समर्थाकों, प्रशंसकों, गणमान्य नागरिकों को विनम्र अपील किया है कि जब भी हम किसी को कॉल करें तो सम्बोधन में सर्वप्रथम जय श्रीराम बोले तथा यदि कॉल रिसीव भी करे तो जय श्रीराम के साथ ही बात की शुरुवात हो। प्रातः उठने के बाद परिजनों, रिश्तेदारों, अपने से बड़ो को जब मिले तो जय श्रीराम बोलकर ही दिन की शुरुवात हो। इसी बहाने प्रभु श्रीराम जी का नाम अपने जुबान पर होगा। जीवन मंगलमय व श्रीराम जी के बताए आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक व सफल बना सकते है।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित