सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में मेडिकल बोर्ड के गठन होने तक दिव्यांगजनो के प्रमाणीकरण का कार्य होगा रायगढ़ जिले में
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में मेडिकल बोर्ड के गठन होने तक दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण का कार्य होगा रायगढ़ जिले में
बरमकेला निवासी श्रीमती शीला चौहान का बना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
रायगढ़, 2 जनवरी 2024/ नवीन जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में जिला मेडिकल बोर्ड का गठन न होने के कारण दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण का कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। समस्या की गंभीरता को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मेडिकल बोर्ड का गठन होने तक रायगढ़ में मेडिकल बोर्ड के द्वारा ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड जारी करने हेतु निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि आज जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ तहसील-बरमकेला के ग्राम-पड़कीडीपा निवासी श्री भम्बर चौहान दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी जारी करने संबंधी आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। कलेक्टर के निर्देशन में सीएमएचओ श्री आर.एन.मंडावी द्वारा उप संचालक समाज कल्याण श्री शिवशंकर पाण्डेय से समन्वय कर ग्राम पड़कीडीपा निवासी श्रीमती शीला चौहान का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी रायगढ़ जिले के मेडिकल बोर्ड के माध्यम से जारी किया गया है।