शताब्दी जयंती के अवसर पर याद किए गए संघर्ष के प्रतीक जननायक रामकुमार अग्रवाल
शताब्दी जयंती के मौके पर याद किए गए संघर्ष के प्रतीक जननायक रामकुमार अग्रवाल,
खतरनाक प्रदूषण को लेकर वक्ताओं ने जहरीली आबोहवा को लेकर भरी हुंकार,
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ओपी चौधरी के नाम प्रदूषण मुक्त बनाने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुवात,
रायगढ़।
जननायक रामकुमार अग्रवाल की सौ वीं जयंती के मौके पर जिला मुख्यालय में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के द्वारा जिले में भयावह रूप दिखा रही पर्यावरण प्रदूषण को लेकर लोग मुखर हुए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जननायक रामकुमार अग्रवाल की शहर में 100 वीं जयंती के मौके पर एकजुट हुए और उनकी आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पहार कर नमन किया। इसके बाद प्रदूषण मुक्त जिला बनाने सत्याग्रह में वक्ताओं ने खरनाक तरीके से पड़ रही प्रदूषण की मार को लेकर मुखर होकर आवाज बुलंद किया और योजना बद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर जोर दिया।
जननायक रामकुमार अग्रवाल को जिले में प्रदूषण सहित जन मुद्दों को लेकर आजीवन संघर्ष को उनके जन्म दिवस के मौके पर संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्व प्रथम जननायक की आदमकद प्रतिमा को माल्यार्पण ,दीप प्रज्ज्वलित करके जननायक के चित्र के समक्ष सभी धर्म वर्ग के लोगों ने विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की । 1 जनवरी 2024 को उनकी 100 वी जयंती के मौके पर संघर्षशील लोगों का जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक में स्थित आदम कद प्रतिमा स्थल पर जमावड़ा हुआ। रायगढ़ जिले को प्रदूषण मुक्त बनाये जाने के लिए जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर जननायक रामकुमार अग्रवाल के जन्म शताब्दी वर्ष पर स्थानीय रामकुमार अग्रवाल जननायक चौक केवड़ा बाड़ी के निकट 02 घंटे का सत्याग्रह किया गया । संघर्ष दिवस के मौके पर खतरनाक प्रदूषण के खिलाफ स्त्याग्रह कर जिम्मेदारों का इस और ध्यान आकृष्ट कराया। जिले में फ्लाई ऐश रूपी बारूद के लगातार बढ़ते और इसकी वजह से पड़ते विपरित असर को लेकर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली।
इस मौके पर प्रतिमा स्थल पर विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी सदस्यों गणमान्य गागरिकों द्वारा सोमवार को प्रतिमा स्थल पर प्रदूषण के खीलाफ सत्याग्रह का आयोजन किया गया था। प्रतिमा स्थल बाउंड्री के चारों ओर प्रदूषण को कोट करते हुए तख्तियां लगाई गई थीं। लगभग सभी वक्ताओं ने खतरनाक प्रदूषण और पूरे आबोहवा में काली डस्ट की मार और इसके पड़ते विपरित प्रभाव को लेकर सभी ने हुंकार भरी। वक्ताओं के उद्बोधन में पर्यावरण और इससे जुड़ी समस्याएं रहीं सभी ने जिले में बारूद नुमा फ्लाई ऐश और भयंकर पर्यावरण प्रदूषण को लेकर पुनः एक जन आंदोलन खड़ा करने की बात कही गई। आबोहवा में काली डस्ट जिसकी वजह से पेड़ पौधों पानी हवा सबमें काली डस्ट की परत ने अपना कब्जा जमा लिया है। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में तो यहां तक कहा कि घरों आंगन में छतों पर काली डस्ट की परत से हर कोई प्रभावित है तो क्या अधिकारियों के घरों में यह काली डस्ट नहीं आती है, काले डस्ट सांस के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर जीवन को प्रभावित कर रही है। हमारी आयु घट रही है तरह तरह की बीमारियां शरीर को घेर रही है। कार्यक्रम के दौरान जमकर नारेबाजी की गई पर्यावरण प्रदूषण को लेकर न सिर्फ हुंकार भरी और जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस अवसर में विष्णु सेवक गुप्ता (अधिवक्ता ), गणेश कछवाहा संयोजक ट्रेड यूनियन कौंसिल, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कामरेड कलीमुल्लाह, महादेव प्रसाद अग्रवाल , एनके प्रधान, रघु प्रधान, डॉ सुरेश शर्मा, पी .मिश्रा, पीएस खोडियार , लंबोदर साव, एसडी यादव, विजय बपोडिया, जय प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुगन चंद फरमानिया, मुकेश जैन, गौरी शंकर अग्रयाल, अजय कुमार रतेरिया, जल जंगल जमीन की लड़ाई की अलख लेकर सक्रिय साथी राजेश त्रिपाठी , संघर्ष शील नेता जयंत बहिदार, रवि चौबे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग अग्रवाल, वीरेंद्र नामदेव, नारायण दास इंकलाब गांधी, नीलकंठ साहू, महादेव प्रसाद अग्रवाल, गणेश प्रसाद मिश्रा, सुनील अग्रवाल सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने सत्याग्रह स्थल पर चेहरे पर मास्क लगाकर मौन प्रदर्शन किया ।
सत्याग्रह के दौरान उपस्थित तमाम लोगों ने जिले में निरंतर बढ़ते जा रहे प्रदूषण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं रायगढ़ विधान सभा से निर्वाचित विधायक एवं प्रदेश के आवास पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश चौधरी को पोस्ट कार्ड्स के जरिये जिले को प्रदूषण मुक्त जिला बनाये जाने के लिए मांग करने हेतु पोस्ट -कार्ड लेखन भी आरम्भ किया। सत्याग्रह समाप्ति उपरांत सफल सत्याग्रह कार्यक्रम के लिए समस्त व्यक्तियों राजनीतिक दलों एवं पत्रकार बंधुओं के प्रति मोर्चा के सचिव बासुदेव शर्मा ने आभार ज्ञापित किया ।
बासुदेव शर्मा एडवोकेट
सचिव
जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ छत्तीसगढ़
+919406218607