महापल्ली में पुलिस ने लगाई चौपाल ,युवाओं को नशे से दूर करने जागरूक कर रही रायगढ़ पुलिस
● युवाओं को नशे से दूर करने जागरुक कर रही रायगढ़ पुलिस….
● ग्राम महापल्ली में चक्रधरनगर पुलिस लगाई चौपाल, थाना प्रभारी बताये नशे को अपराध और बढ़ते सड़क हादसों का मुख्य कारण….
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई के साथ ही वृहद रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा प्रतिदिन थाना क्षेत्र के ग्रामों में “पुलिस जन चौपाल” जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे के विरुद्ध महिलाओं को एकजुट करने का कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 4 जनवरी 2024 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा ग्राम महापल्ली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक प्रशांत राव अहेर ने बताया कि नशे के कारण परिवार में आर्थिक पिछड़ापन आता है और नशे से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में अपराध और बढ़ते सड़क हादसों का एक कारण नशा भी है । उन्होंने गांव के नागरिकों विशेष कर युवाओं को नशे से दूर करने गांव में महिलाओं को आगे आने और गांव में महिला समिति का गठन करने कहा गया । चौपाल में उपस्थित महिलाओं ने पुलिस के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना कर गांव में जल्द ही महिला समिति का गठन करना और गांव को पूरी तरह शराब मुक्त करने पुलिस के अभियान से जुड़ना बताया गया । चौपाल में थाना प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराधों की भी जानकारी दी गई और यातायात नियमों का पालन करने कहा गया । चौपाल में ग्राम महापल्ली के सरपंच, उप सरपंच, शासकीय विद्यालय के शिक्षकगण के साथ ग्राम महापल्ली के काफी संख्या में रहवासी और चक्रधरनगर का स्टाफ उपस्थित थे ।