संस्कार स्कूल के फैजान राष्ट्रीय क्रिकेट हेतु चयन ,बेस्ट गेंदबाज के रूप में मिल चुका है पुरुस्कार
संस्कार स्कूल के फैजान का राष्ट्रीय क्रिकेट हेतु चयन
बेस्ट गेंदबाज के रूप मे पा चुके हैं पुरस्कार
जिले के एकमात्र खिलाड़ी जिसका राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन
रायगढ़। जिले की श्रेष्ठ प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र फैजान हुसैन का नेशनल स्कूली क्रिकेट हेतु चयन किया गया है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि विगत माह छत्तीसगढ़ के सभी संभागों की अंडर 19 टीमों का टूर्नामेंट बिलासपुर में खेला गया था जिसमे संस्कार स्कूल के होनहार खिलाड़ी फैजान हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार पाकर रायगढ़ जिले के गौरवान्वित किया था। इसके साथ ही बल्लेबाजी मे भी बेहतर प्रदर्शन फैजान हुसैन के द्वारा किया गया था। फैजान के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण फैजान का चयन छत्तीसगढ़ की स्कूल क्रिकेट टीम मे चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जनवरी माह के अंत मे शामिल होने तय स्थान पर रवाना होगी। संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र फैजान हुसैन के राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट टीम प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में चयन पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित पूरे स्कूल स्टॉफ ने बधाई प्रेषित की है।
संस्कार क्रिकेट एकेडमी में ली ट्रेनिंग
संस्कार क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच पंकज बोहिदार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि फैजान हुसैन प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं। संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रावास के छात्र फैजान अंडर 16 व 19 मे भी बीसीसीसआई के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व पूर्व मे ही कर चुके हैं। फैजान के चयन पर संस्कार क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच पंकज बोहिदार, संचालक रामचन्द्र शर्मा, सहायक कोच शरद यादव सहित सभी खिलाडिय़ों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
वर्सन
शमशाद हुसैन
पिता फैजान हुसैन
संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा छात्रावास मे फैजान को शिक्षा देने के साथ-साथ खेल के लिए भी मौका देकर क्रिकेट का प्रशिक्षण भी एकेडमी मे दिया गया। जिसके कारण फैजान को इतनी बड़ी सफलता मिली। इसके लिए मैं संस्कार पब्लिक स्कूल प्रबंधन प्रमुख रामचन्द्र शर्मा एवं एकेडमी के मुख्य कोच पंकज बोहिदार का आभारी हूं। यह सफलता पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। सभी को साधुवाद।