वेतन वृद्धि को लेकर संविदा आयुष चिकित्सकों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की मुलाकात
संविदा आयुष चिकित्सकों के वेतन वृद्धि हेतु ओ पी चौधरी मान.मंत्री छ ग शासन से आयुर्वेद अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट
रायगढ़। छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शाखा अध्यक्ष डॉ अजय नायक के नेतृत्व में संविदा में कार्यरत आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की वेतन वृद्धि के संबंध में मान श्री ओपी चौधरी , मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, वित्त, वाणिज्यिक कर आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग से पुलिस लाइन कार्यालय रायगढ़ में भेंट कर ज्ञापन सौंपा.
छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के चिकित्सकों ने बताया कि आयुष विभाग में कार्यरत संविदा आयुर्वेद एवम् होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की विगत सात वर्षो से किसी प्रकार की वेतन वृद्धि नहीं की गई है, जबकि वे कर्मठता से शासन द्वारा सौंपे गए कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं .जबकि शासन द्वारा संविदा वेतन वृद्धि दूसरे विभागों में लागू किया जा चुका है.
संघ के चिकित्सकों ने ज्ञापन में विभाग में कार्यरत संविदा आयुष चिकित्सकों हेतु सामान्य क्षेत्रों में 80000 हजार एवम् अनुसूचित क्षेत्रों में 90000 हजार वेतन किए जाने हेतु एकसूत्रीय मांग किया ,जिसे मंत्रीजी ने शासन स्तर से पहल करते हुए तत्काल आयुष विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया . आयुष प्रतिनिधि दल में प्रांतीय महामंत्री डा वेदराम पटेल, जिला शाखा अध्यक्ष डा अजय नायक, डा प्रशांत सक्सेना, डा मीरा भगत,डा सेख सादिक,डा अंकुर जैन,डा संजीव पटेल,डा कुणाल पटेल,डा विकास विक्रांत एवम् बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे