ईवीएम प्रदर्शन वेन को लेकर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ईवीएम प्रदर्शन वैन को कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग के बारे में जान सकेंगे मतदाता
मतदाता जागरूकता के लिए घूमेगी ईवीएम प्रदर्शन वैन
रायगढ़, 10 जनवरी 2024/ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य के साथ आज कलेक्ट्रेट से ईवीएम प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के माध्यम से पूरे जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे मतदाता मशीन के द्वारा वोट डालने की पूरी प्रक्रिया को समझ सकें। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने प्रदर्शन वैन में उपस्थित प्रदर्शन सहायक को निर्देश दिए कि जहां पर भी ईवीएम का प्रदर्शन करें वहां लोगों को मशीन की पूरी कार्य प्रणाली समझाएं। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी दें। उनसे मशीन में मॉक वोटिंग भी करवाएं। जिससे वे मशीन से मतदान का अनुभव ले सकें। प्रथम बार के मतदाताओं पर विशेष फोकस करें। कलेक्टर श्री गोयल ने इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में बने ईवीएम प्रदर्शन बूथ का भी औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले मतदाताओं विशेष कर जो युवा मतदाता हैं वोटिंग मशीन के बारे में अच्छे से बताएं। इस दौरान अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पांडेय, संयुक्त कलेक्टर श्री डी आर रात्रे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी सहित निर्वाचन शाखा व कलेक्ट्रेट के अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रायगढ़ में ईवीएम प्रदर्शन के लिए इन स्थानों पर जायेगी वैन
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत रायगढ़ में ईवीएम प्रदर्शन के लिए वैन घूमेगी। इनमें 11 जनवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक स्टेशन चौक रायगढ़ एवं अपरान्ह 2.30 से सायं 5.25 बजे तक सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ में ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी तरह 12 जनवरी को प्रात:10 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक कोतरा रोड पुलिस थाना के सामने एवं अपरान्ह 2.40 से सायं 5.15 बजे तक ढिमरापुर चौक, 13 जनवरी को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक केवड़ाबाड़ी चौक, अपरान्ह 2.35 से सायं 3.30 बजे तक हण्डी चौक रायगढ़ एवं अपरान्ह 3.40 बजे से सायं 5.15 बजे तक गौरीशंकर मंदिर चौक, 14 जनवरी को प्रात:10 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक इतवारी बाजार रायगढ़ एवं अपरान्ह 2.35 से सायं 3.45 बजे तक मिनीमाता चौक रायगढ़, 15 जनवरी को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 11.30 बजे तक सारंगढ़ बस स्टैण्ड रायगढ़, अपरान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक कबीर चौक रायगढ़, अपरान्ह 1.30 बजे से 3.30 बजे तक काशीराम चौक रायगढ़ एवं अपरान्ह 3.30 बजे से सायं 5.15 बजे तक छातामुरा चौक रायगढ़ तथा 16 जनवरी को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक चक्रधर नगर चौक रायगढ़, अपरान्ह 2.35 बजे से सायं 3.30 बजे तक स्टेडियम चौक रायगढ़, अपरान्ह 3.40 बजे से सायं 5.15 बजे तक बोईरदादर चौक रायगढ़ में ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा।