महापल्ली में अयोध्या से आए अक्षत कलश का घर घर किया गया स्वागत , दी गई अयोध्या जानी की न्यौता
महापल्ली में अयोध्या से आए अक्षत कलश का घर घर किया गया स्वागत ,दी गई अयोध्या जाने की न्यौता
रायगढ़ । पूर्वांचल के ग्राम महापल्ली में श्री ग्राम गुड़ी हनुमान मंदिर से अयोध्या से आए अक्षत कलश की विधिवत पूजन अर्चन किया गया और कीर्तन मंडली हनुमान मंदिर मोहल्ला के सदस्यों ने कीर्तन करते हुए ग्राम भ्रमण करते हुए मंदिर के पुजारी चंद्रकांत दास बैरागी द्वारा अक्षत पुष्प और निमंत्रण हर घर में वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों में उत्साह का वातावरण रहा । महिलाओ ने अपने अपने घर के सामने साफ सफाई और गोबर से लिपाई कर रंगोली बनाकर कलश दीप जलाकर अक्षत कलश का स्वागत किया। अयोध्या कार सेवा में सामिल हुए हरिबंधु सा ,हनुमान मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष हरिअर्जुन यादव ,टीकाराम प्रधान, कीर्तन मंडली से प्रीयब्रत प्रधान ,जयनारायण प्रधान और उनकी कीर्तन मंडली के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही बीच बस्ती कीर्तन मंडली के सदस्यों ने भी महापल्ली हरडाबहली और चौक क्षेत्र में कीर्तन करते हुए अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली और अयोध्या आने का निमंत्रण दिया।