प्रधान मंत्री मोर मकान मोर आस के 40 आवासों का हुआ चयन,
पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए लाटरी पद्धति से किया गया मकानों का चयन
प्रधान मंत्री मोर मकान मोर आस के 40 आवासों का हुआ चयन,
पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए लाटरी पद्धति से किया गया मकानों का चयन
रायगढ़। नगर निगम सभा कक्ष में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर आस के तहत निर्मित अथवा निर्माणधीन आवासों की चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। योजना के तहत 40 आवासों का चयन किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर आस के लिए मां विहार कॉलोनी, भाटिया वाटिका, कृष्ण वाटिका, बड़े अतरमुड़ा एवं कौहाकुंडा में मल्टी लेवल बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। इसके लिए कार्यालय समय पर आवेदन मंगाया गया था। हितग्राहियों द्वारा पूर्ण दस्तावेजों के साथ आवेदन किया गया, जिसमें से 40 पात्र हितग्राहियों के लिए लाटरी पद्धति से आवास चयन प्रक्रिया की गई। सबसे पहले लॉटरी से हितग्राही का नाम निकाला जाता था, उसके बाद दूसरे चरण में उनके लिए आवास नंबर का चयन होता था। योजना अंतर्गत पूर्व में छानबीन समिति द्वारा हितग्राही द्वारा किए गए आवेदन की जांच की गई। जांच में 40 आवेदकों का को पात्र पाया गया। इसके बाद लाटरी निकल कर आवासों का चयन किया गया। लॉटरी के दौरान पार्षद श्री सीनू राव, पंकज कंकरवाल, श्री अशोक यादव, पूर्व सभापति सुरेश गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सर्व सुविधा युक्त पक्का मकान पाकर खिल उठे चेहरे
आवास के लिए लाटरी में भाग लेने वाली सरिता शुक्ला ने कहा कि स्वयं के मकान नहीं होने से बहुत ज्यादा परेशानी होती है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संपूर्ण दस्तावेजों के साथ आवेदन किया था। आज चयन प्रक्रिया में शामिल होकर मकान मिला।
इसपर श्रीमती शुक्ला ने मकान पाकर खुशी जाहिर करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह शहर के किन्नर समाज द्वारा प्रधानमंत्री आवास आवंटन करने के लिए पूर्व में आवेदन किया गया था, जिसपर कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने विधिवत दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की बात कही थी। इसके बाद उनके द्वारा दस्तावेजों के साथ आवेदन किया गया। इसमें से आठ किन्नर हितग्राहियों को मकान चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया। इससे सभी किन्नर बहुत खुश थी और उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।