Uncategorized

फील्ड में दिखनी चाहिए चाक-चौबंद कानून व्यवस्था-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

फील्ड में दिखनी चाहिए चाक-चौबंद कानून व्यवस्था-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

आदतन अपराधियों पर रखें कड़ी नजर

औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क किनारे पार्किंग पर करें कार्यवाही

कलेक्टर श्री गोयल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

रायगढ़, 12 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान एसएसपी श्री सदानंद कुमार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसे ध्यान में रखते हुए अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें, फील्ड पर कानून व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों की सूची तैयार करने एवं उन पर निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फील्ड में कार्य दिखना चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समन्वित तरीके से सभी अधिकारी कार्य करेंगे। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब के मामलों में संलिप्तता वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में अवैध महुआ शराब के परिवहन, भंडारण पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम के बीच परस्पर समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान होना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में कोई घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल साझा करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और थाना-चौकी प्रभारी नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। उन्होंने अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग सघन करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जरूरत है। ऐसे अपराधी जो पहले से चिन्हांकित है उनके ऊपर एसडीओपी एवं थाना प्रभारी कड़ी नजर रखेंगे एवं कानून व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, समस्त एसडीएम एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क किनारे पार्किंग पर करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों के बाहर सड़क किनारे कोई भी बड़ी गाड़ी पार्किंग नहीं होनी चाहिए। जिस भी कंपनी के गाडिय़ों में लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य होता है वह कंपनी के अंदर उनके पार्किंग एरिया में होनी चाहिए। उन्होंने ऐसे सभी वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
दुर्घटना में कमी लाने लगातार जारी रखे पशुओं पर रेडियम बेल्ट का कार्य
कलेक्टर श्री गोयल ने रात के समय पर होने वाली दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए आवारा पशुओं पर रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इसकी रोकथाम के सख्त निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालकों को पशुओं से होने वाली दुर्घटना की जानकारी देते हुए अपने पालतु पशुओं को खुले में न छोडऩे हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित