Uncategorized

पीएम जनमन कार्यक्रम 15 जनवरी को,हितग्राहियों को किया जाएगा स्वीकृति आदेश का वितरण

पीएम जनमन कार्यक्रम 15 जनवरी को

हितग्राहियों को किया जाएगा स्वीकृति आदेश का वितरण

रायगढ़, 14 जनवरी 2024/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम का आयोजन 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत देश भर के विभिन्न राज्यों के 100 जिले के हितग्राही ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। इसी क्रम में रायगढ़ जिले में भी पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर रायगढ़ के सृजन सभा कक्ष में किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत जिले में निवासरत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी)बिरहोर के ऐसे हितग्राही जिन्हे अब तक शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है, उन्हें आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति आदेश वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे विभिन्न प्रमाण पत्रों का वितरित किया जाएगा।
उल्लेखनीय की प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) को विकास की मुख्य धारा में शामिल करना है। इसके अंतर्गत उपरोक्त जनजाति समूह के क्षेत्र में सड़क निर्माण तथा ऐसे लोगों के आवास, आधार, आयुष्मान, किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण, खाता संबंधी सुविधाओं उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास, पोषण संबंधी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन इत्यादि से लाभान्वित किया जाना हैं।
विभिन्न विभागों द्वारा लगायें जायेंगे स्टॉल
पीएम जनमन कार्यक्रम में विभागों द्वारा विभागीय गतिविधियों से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। ताकि जनसामान्य पीएम जनमन कार्यक्रम के स्वरूप एवं महत्व से परिचित हो सकें। इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास विभाग, ट्राईबल, वन विभाग, बैंक सखी, पीएचई विभाग शामिल होंगे।

Check Also
Close
Latest news
अपराध समीक्षा बैठक: एसपी दिव्यांग पटेल ने गत वर्ष के कार्यों का आकलन कर लंबित मामलों के शीघ्र निपटार... राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025: रायगढ़ में वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और जागरूकता क... अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पूंजीपथरा पुलिस की सख्त कार्रवाई: गेरवानी और अमरजीत ढाबा में छापेमारी, दो ... 294 कट्टा अवैध धान मंडी में खपाने से पहले ही धर दबोचा निरीक्षण दल ने , लोइंग सोसायटी के सुपुर्दगी मे... पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान, कहा- जल्द करेंगे लागू… चुनावी बिगुल अभी बजी नहीं ,नेता अपने वार्डों में सक्रिय ...पार्टी के निष्ठावान सिपाही चुनाव घोषणा के... संत गहिरा गुरु जी के नाम पर साहित्य प्रसार एवं वस्तु भंडार केंद्र का शुभारंभ हुआ महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में किया गिरफ्तार लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल तड़ोला(पुसौर) में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन...मुख्य अतिथि के रूप सांसद ... रायगढ़ जिला भाजपा के नए अध्यक्ष बने अरुणधर दीवान, भाजपा संगठन में निष्ठा परिश्रम ने नए युग की शुरुआत