सेंट मेरी स्कूल प्रबंधन महापल्ली को नोटिस जारी ,कल ही स्कूली वैन में लग गई थी आग
स्कूली वैन में आग लगने पर जिला परिवहन अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को जारी किया नोटिस
वैन के रिकॉर्ड की जांच में मिली अनियमितताएं, पंजीयन किया जा रहा निरस्त
रायगढ़, 17 जनवरी 2024/सेंट मेरी स्कूल महापल्ली की स्कूल वैन में कल आग लग गई। गनीमत ये रही कि इसमें कोई स्कूली बच्चा नहीं था। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त को मामले की बारीकी से जांच कर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी श्री रायस्त ने बताया कि सेंट मेरी स्कूल में वाहन क्रमांक CG13C8307 का प्रयोग बच्चो को विद्यालय लाने एवं वापस छोड़ने हेतु किया जाता है। दिनांक 16 जनवरी 2024 को बच्चो को वापस छोड़ने पश्चात् वाहन में आग लग गयी। विभागीय सॉफ्टवेयर में वाहन के विवरण का परीक्षण किया गया जिसमें वाहन की आयु 12 वर्ष से अधिक होना, वाहन स्कूल वैन कैटेगरी में पंजीकृत न करवाकर मोटर कैब कैटेगरी में पंजीकृत होना, इंश्योरेंस नही होना इत्यादि अनियमितता प्रकट होती है। जो मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धारा 39, धारा 56 का उल्लंघन है। इसके आधार पर वाहन का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। सेंट मेरी स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है।