अवैध शराब को लेकर कोसमपाली गांव में चला चेकिंग अभियान
रायगढ़ । अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिले में अवैध शराब की सूचनाओं पर साइबर सेल और थानों की टीमें छापेमारी लगातार जा रही है । इसी क्रम में कल दिनांक 16/01/2024 को थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमपाली के ग्रामवासियों द्वारा गांव के कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध अवैध शराब विक्रय करने की नामजद लिखित शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा तत्काल थाना कोतरारोड़ और साइबर सेल की टीम को पूरे गांव तथा अनावेदकों के घर गांव के प्रमुख व्यक्तियों को साथ लेकर चेक करने निर्देशित किया गया । जिस पर कोतरारोड़ पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा पूरे गांव व प्रत्येक अनावेदकों के घरों को चेक किया गया, जांच अभियान के दौरान कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम कोसमपाली में सुशील जायसवाल को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । अन्य कहीं अवैध शराब बरामद नहीं हुआ । कुछ स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा महुआ शराब बनाने रखे मुहआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा गांव में अवैध शराब बनाने और विक्रय करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है । पुलिस टीम की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में संतोष देखा गया ।