कलेक्टर गोयल के निर्देश पर स्कूली बच्चों के परिवहन में प्रयुक्त 104 वाहनों की हुई जांच
कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर स्कूली बच्चों के परिवहन में प्रयुक्त 104 वाहनों की हुई जांच
16 वाहनों को किया गया जप्त, कमियों को दूर करने वाहन स्वामियों, स्कूल प्रबंधकों को जारी किया गया नोटिस
रायगढ़ 17जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त द्वारा स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहनों से संबंधित मामलों को संज्ञान में लेते हुए ऐसे वाहनों की जाँच की गई। इस दौरान परिवहन विभाग की टीम ने संत टेरेसा स्कूल, संत जेवियर स्कूल, सेंट्रल स्कूल, कार्मेल स्कूल, डीपीएस स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, डीपीएस किड्स स्कूल, इत्यादि स्कूल में प्रयुक्त 104 स्कूल बस, वैन का निरीक्षण किया। वाहनों का टैक्स भुगतान, फिटनेस नहीं होने संबंधी कमियां पायी गई। जिस पर 16 वाहनों को जप्त करते हुए कमियों को दूर करने हेतु वाहन स्वामियों, स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया। साथ ही कई स्कूल में बच्चो को लाने वापस छोडऩे हेतु प्रयुक्त वैन के कैटेगरी परिवर्तित कर शिक्षण संस्थान के वाहन के रुप में पंजीकृत करने हेतु सभी वैन चालको,वैन वाहन स्वामियों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।