60 साल में कांग्रेस ने अधोसंरचना विकास के कोई कार्य नहीं किया : ओपी चौधरी वित्त मंत्री
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री एवम रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी आज डीआरएम बिलासपुर के साथ रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे । रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदलने ,नई ट्रेनों के संचालन , नए टिकट काउंटर , चौथी रेलवे लाइन बिछाने जैसे मुद्दों के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीऔर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के नेतृत्व में रेलवे सेक्टर में क्रांति हो रही है ,विकास होने जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ रेलवे स्टेशन को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए डीआरएम और उनकी टीम निरीक्षण के लिए आई हुई है । रेलवे लाइन जो बन रही है उन्हे कैसे गति दी जाए , नई ट्रेन चलाने और अन्य सुविधाएं की विस्तार के लिए टीम सर्वेक्षण कर रही है। आने वाले दिनों में रायगढ़ स्टेशन देखने लायक होगा । कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने अधोसरंचना विकास के कोई कार्य नहीं किया गया । आज चौथी रेलवे लाइन बन रही है,नए स्टेशन बन रहे हैं। रेलवे परिचालन लेट लतीफी को लेकर उन्होंने कहा कि इलाज कराते है तो थोड़ा बहुत दर्द होता है ,हमारे भविष्य के सुविधाओं के विस्तार के लिए जो थोड़े बहुत कष्ट होता है इसके सहन की अपील करता हूं ।आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा ।रायगढ़ रेलवे स्टेशन को लेकर कहा कि बहुत ही अच्छे तरीके से विकसित होने जा रहा है और जल्द ही नए स्वरूप में दिखाई देंगी।