Uncategorized
रेलवे निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चियों से मिलने का मोह नहीं छोड़ सके वित्त मंत्री ओपी
रेलवे निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चियों से मिलने का मोह नहीं छोड़ सके वित्त मंत्री ओपी
रायगढ़ :बिलासपुर डी आर एम के साथ रेलवे का निरीक्षण कर रहे ओपी चौधरी जैसे ही सीढ़ियों से प्लेट फार्म नंबर दो से एक में उतरे किनारे स्कूली बच्चियों के समीप गए और उनका हालचाल जाना। स्कूली छात्राओं में वित्त मंत्री से हाथ मिलाने की होड़ भी मच गई। वित्त मंत्री ओपी ने बच्चियों से कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए अपना लक्ष्य तय करने कहा। स्कूली छात्राएं अपने मध्य ओपी को पाकर बेहद प्रसन्न नजर आई और उन्होंने वित्त मंत्री को कड़ी मेहनत करने का भरोसा दिलाया। सभी स्कूली बच्चियों ने वित्त मंत्री ओपी के साथ एक फोटो तस्वीर खिंचवाने का आग्रह किया जिसे ओपी ने हंसते हुए स्वीकार किया और तत्काल फोटो खिंचाई।