लोकसभा चुनाव हेतु पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को बनाया गया सह संयोजक
लोकसभा चुनाव हेतु पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को बनाया गया सह संयोजक
रायगढ़ ।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने प्रभारी, संयोजक और सह संयोजकों की सूची जारी कर दी है। रायगढ़ लोक सभा के लिए प्रबोध मिंज को जहां प्रभारी बनाया गया है वहीं पूर्व सांसद रायगढ़ एवं विधायक श्रीमति गोमती साय को संयोजक और रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को सह संयोजक बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री विजय अग्रवाल जी को सहसंयोजक रायगढ़ लोकसभा का दायित्व दिये जाने से रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को सह संयोजक बनाएं जाने के बाद उन्होंने कहा कि
सभी रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता साथ मिल कर इस बार भी जीत का एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे।
माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को और मजबूत बनायेंगे।