Uncategorized

अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में डभरा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब

अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में डभरा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब

16 हजार वर्गफीट के पंडाल में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पहुंचे 114 गांव के लोग

चार दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया 4140 मरीजों की जांच साथ में निशुल्क दवा वितरण

रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा, की इकाई अघोर आश्रम-घोघरी रोड डभरा जिला सक्ती में रविवार 21 जनवरी को 13 वें निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। पिछले एक दशक के दौरान पहली बार स्वास्थ्य शिविर का वृहद आयोजन ट्रस्ट की निजी जमीन पर किया गया। अघोर संत बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन में निरंतर मानव सेवी गतिविधियां जारी है। यही वजह है कि ट्रस्ट के सभी आश्रम में चिकित्सा से जुड़ी सेवाओ की निःशुल्क उपलब्धता से आस पास के ग्रामीणों को जीवन की मूलभूत आवश्यकता चिकित्सा का लाभ मिल रहा है।
डभरा स्थित ट्रस्ट की निजी जमीन में निर्मित 16 हजार वर्गफीट के विशाल पंडाल में आसपास के 114 गांवों से आए 4140 महिला, पुरुष व बच्चों ने अपना पंजीयन कतार बद्ध होकर कराया और 10 बजे पंडाल में अलग अलग कक्ष में मौजूद रोगों से संबंधित मरीजों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया। चिकित्सा के दौरान आवश्यकता पड़ने पर मरीजों के ब्लड प्रेशर शुगर सहित रक्त की जांच भी पैथोलौजी में की गई। पैथोलोजी रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सको ने आवश्यक दवाईया लिखी जिसे मरीजों ने कतारबद्ध होकर निःशुल्क प्राप्त किया। छग मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एशोसियेशन की रायगढ़ बिलासपुर इकाई के 40 सदस्यों टीम में बिलासपुर के आलोक शर्मा रायगढ़ के सीबी सिंह खगेश पटेल के नेतृत्व में निःशुल्क दवा वितरण ने कमान संभाली । साथ ही केमिस्ट एसोसियेशन रायगढ़ 15 सदस्यो का टीम ने सुरेश अग्रवाल अजय अग्रवाल की अगुवाई में अनवरत सात घंटे तक दवा का वितरण जारी रखा। आश्रम की ओर से जरूरतमंदों को निशुल्क परामर्श के साथ दवाएं भी दी गईं। शिविर में रायगढ़, सक्ती, और जांजगीर-चांपा जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। प्रातः पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र की विधिवत पूजा अर्चना के बाद 9 से पंजीयन शुरू किया गया जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहा।शाम 5.30 बजे तक चिकित्सक मरीजों की जांच करते रहे। चिकित्सकों के लिए पंडाल में अलग कक्ष बनाए गए थे। दिव्यांग और बुजुर्गों के पंजीयन के लिए अलग कतार बनाई गई ताकि उन्हें परेशानी का सामना नही करना पड़े। आश्रम के वॉलेंटियर्स सुबह से शाम तक शिविर में मौजूद रहे और गांव से आए लोगों की मदद की। पंडाल में हर व्याधि के मरीजों के लिए पंजीयन की अलग कतार थी। महिला और पुरुषों के लिए अलग कतार थी। रोड के बाहर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए भी वालेंटियर लगे रहे।

चार जिलों के 114 गांवों के लोगो को मिला शिविर का लाभ

अघोर आश्रम द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में रायगढ़, सारंगढ़, सक्ती और जांजगीर-चांपा जिले के
किरकर, बरतुंगा , अड़भार , फगुरम , मालखरौदा, सर्करा, सपिया, छपोरा, मिरौनी, मरघही , चिस्दा , बिर्रा , हसौद, नरीचरा, आड़िल, सोनादुला, मल्दा, कैथा, करही, पिसौद, अमोदा ,पेंड्रावन , जसपुर , परसदा , मोहतरा , धमनी, कुरदा, मुड़पार अमलीडीह, भेडिकोना, लालभाटी, रबेली, भड़ोरा, जोगीडीपा, बरदुली, कुटराबोड, गुजियाबोड, डभरा, पुटीडीह , छवारीपाली , सेमराडीह, ठाकुरपाली , किरारी, छुचुभाठा, कोटमी , खरेंकना, साल्हे , गिरगिरा, दर्री, बधौद, धुरकोट, कोमो, केनापाली, अकोलजभोरा, टूण्ड्री, कवली, शंकरपाली, पेण्ड्रावा, राधापुर, अमलड़िहा, नवापारा, खोरसिया, मेडापाली, बारापीपर , मिरौनी , सपोस , रेड़ा , साल्हे , गोपालपुर , कलमा, बालपुर , चंद्रपुर, टीमरलगा, गुडेली ,कोसीर, लेन्ध्रा, घोटला, सरराली, साराडीह, नावापारा, केनाभाटा, बसंतपुर, सिरियागड़ , खुरधही, कोसमझर, माजरकूद , सुखापाली , खोंधटी, रामभाटा, ठनगन, छुईपाली, गोबरा, कुसमुल , सिंघरा, देवरघटा ,जमगहन, दलाल, रिरारी धोबनीपाली, कटेभोनी, उच्चपिंडा , तुर्कापाली, ज्वाली , तुलसीडीह भेडिकोना, चारभाटा , उपनी , सेरो , बोड़ासागर , खैरा, मड़वा, हरदी , डोमनपुर गांवों से आए मरीजों को निः शुल्क परामर्श,पैथोलॉजी के साथ निःशुल्क दवा का लाभ मिला।

स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

वर्षा के बावजूद शिविर में 1467 पुरुष, 1575 महिला और 1098 बच्चों ने स्वास्थ्य जांच कराई। जरूरतमंदों को निशुल्क दवा भी दी गई। अघोर गुरुपीठ आश्रम के अनुयायियों ने मरीजों की भारी भीड़ के बावजूद स्वास्थ्य शिविर में दिनभर सुचारू व्यवस्था बनाए रखी ताकि ग्रामीण इलाकों से आए लोगों को बेहतर सेवा दी जा सके। पंडाल में पेयजल सहित शौचालय की समुचित व्यवस्था भी थी।

तीन जिलों से आए चार दर्जन चिकित्सकों ने दी सेवाए

शिविर में निःशुल्क सेवा देने वाले चिकित्सको में रायगढ़ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश कुमार मिश्रा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. मनीष बेरीवाल एवं जांजगीर से डॉ.यूसी. शर्मा खरसिया से डॉ.जीएन तिवारी, रायगढ़ से डॉ.पीके गुप्ता, डॉ. जितेन्द्र कुमार नायक, रायगढ़ से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मालती राजवंशी, डॉ.डी राय. चौधरी, डॉ. मेनका पटेल, डॉ. विभा हरिप्रिया, डॉ. भारती पटेल, डॉ. भारती सोय, जांजगीर से डॉ. आकांक्षा चौहान, रायगढ़ से आए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केएन पटेल, डॉ. संजीव गोयल, डॉ. विनोद नायक, खरसिया से डॉ डीपी पटेल रायगढ़ से एलर्जी, दमा टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल, जिंदल से डॉ. मनदीप सिंह टुटेजा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अहर्निश अग्रवाल, डॉ. वरुण गोयल, जांजगीर से डॉ. प्रफुल्ल चौहान, रायगढ़ से न्यूरो सर्जन डॉ. नितीश नायक, यूरो सर्जन डॉ. अजीत पटेल रायगढ़ से शिशु रोग सर्जन, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. अनिल हरिप्रिया, डॉ. राजू पटेल, डॉ. कमलेश नायक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल, डॉ.कांति डेम्ब्रा, रायगढ़ से कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. जया साहू, डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. नीलम नायक, डॉ पीयूष अग्रवाल, डॉ. राकेश पटेल सारंगढ़ से चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप अग्रवाल रायगढ़ से दंत रोग विशेषज्ञडॉ. आरके आनन्द, डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. जयश्री पटेल रायगढ़ से जनरल फिजिशियन डॉ. एम. राय चौधरी, डॉ.एसके गुप्ता, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डभरा से डॉ. हेमन्त साहू, डॉ. मनोज डनसेना, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गौतम शर्मा, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक ने मरीजों का इलाज किया। शिविर में रायगढ़ से सिटी पैथोलैब खरसिया से धनवन्तरी पैथोलैब खरसिया,डभरा से पैथालेब द्वारा जरूरतमंद मरीजों की पैथोलोजी जांच भी की गई। इसके तहत ईसीजी,एक्स-रे यूरिक एसिड टेस्ट,बोनडेन्सीटी टेस्ट,न्यूरोपैथी टेस्ट हुए।

12 साल से अनवरत जारी शिविर में पचास हजार लोगो को मिला लाभ

शिविर में अब तक 52 हजार 124 मरीजों को मिला लाभ
अघोर आश्रम घोघरी रोड डभरा जिला सक्ती में रविवार को लगातार तेरहवें साल निशुल्क शिविर लगाया गया। पिछले वर्षों के विशाल स्वास्थ्य शिविर में अब तक 52 हजार 124 मरीजों का निशुल्क जांच और परामर्श दिया जा चुका है। जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवा और निशुल्क पैथोलॉजी जांच सुविधा दी गई है। जिसके तहत रायगढ़ की मुख्य शाखा में प्रति माह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जांच के साथ साथ मरीजों को दवा चश्मा निःशुल्क प्रदाय किया जाता है एवं नेत्र आपरेशन योग्य मरीजों को उचित परामर्श दिया जाता है।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित