श्रीमद भागवत कथा सर्वजन कल्याणार्थ –पण्डित रामकृष्ण दास शास्त्री, महापल्ली में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

महापल्ली में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
श्रीमद भागवत कथा सर्वजन कल्याणार्थ –पण्डित रामकृष्ण दास शास्त्री
रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में स्थित हेम सुंदर गुप्त मिनी स्टेडियम में 16 फरवरी से 24 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया है। 16फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली गई तथा संध्या वेदी पूजन और पद्मपुराण अंतर्गत महात्म्य कथा प्रारंभ हुआ ।व्यास पीठ पर पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री ( बनारस ) जी प्रवचन कर रहे हैं। शनिवार की शाम 3 बजे से कथा प्रारंभ हुई ।परीक्षित जन्म , शुकदेव जी का आगमन की कथा व्यास पीठ पर बैठे कथावाचक पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री जी ने कहते हुए श्रीमद भागवत कथा का महिमा मंडन किया । उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सर्वजन कल्याणार्थ है। इसके श्रवण मात्र से मानव कल्याण निहित है। श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण बसते हैं। श्रीमद भागवत कथा उनके द्वारा कहे गए हैं।सभी पुराणों में यह कथा श्रेष्ठ है। स्थानीय ग्राम वासियों और भगवद प्रेमी सज्जनों के द्वारा सप्त दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन हिरण्याक्ष उद्धार ,कपिल गीता ,सती चरित्र और ध्रुव चरित्र आख्यान का वर्णन होगा ।



