Uncategorized

जिले के विभिन्न ग्रामों में कला जत्था सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा सुनाई जा रही है राम भजन के माध्यम से माता कौशिल्या और माता शबरी की गाथा

गांव-गांव तक पहुंचा रामोत्सव का उल्लास

जिले के विभिन्न ग्रामों में कला जत्था सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा सुनाई जा रही है राम भजन के माध्यम से माता कौशिल्या और माता शबरी की गाथा

श्रीराम, हनुमान और अन्य भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

कई गांवों में की गई पूजा-अर्चना

रायगढ़, 21 जनवरी 2024/ अयोध्या में आयोजित रामोत्सव का उल्लास गांव-गांव तक पहुंच रहा है। जिले के विभिन्न ग्रामों में कला जत्था सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा राम भजन के माध्यम से माता कौशिल्या और माता शबरी की गाथा सुनाई जा रही है। इस अवसर पर श्रीराम, हनुमान और अन्य भक्ति गीतों पर श्रोता झूम-झूम कर राम भक्ति में सराबोर हो रहे हैं। भजन के दौरान कई गांवों की महिलाओं द्वारा नारियल फोड़कर एवं अगरबत्ती जलाकर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया।
500 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद अयोध्या के रामजन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण हुआ है। जिसके लिए जिले समेत देश भर के लाखों सेवकों ने तमाम विपत्तियों को पार कर राम लला की मूर्ति स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था। आज वह पल भी आ गया जिसका ख्वाब देश वासियों ने दशकों पहले संजोया था। इस सुखद अनुभूति का आनंद अब गांव-गांव व घर-घर देखा जा रहा है। जिला जनसंपर्क के सहयोग से कला जत्था सांस्कृतिक दल के कलाकार इस उल्लास को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भक्ति गीत और नृत्य नाटिका के माध्यम से भगवान श्रीराम के अमर गाथाओं का बखान किया जा रहा है। रायगढ़ जिले के विभिन्न गांवों में इस तरह का भक्तिमय कार्यक्रम लोक झंकार कला केंद्र के कलाकारों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान भगवान श्री राम, माता कौशिल्या और माता शबरी की गाथा सुनाई जा रही है। प्रभु श्रीराम का छ.ग ननिहाल है, इसका भी वर्णन किया जा रहा है। कहां-कहां श्रीराम के पग पड़े उसको भी इंगित किया जा रहा है।
लोगों तक पहुंचा रहे सीएम का संदेश
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। हर गांव के कार्यक्रम में सीएम श्री साय का ऑडियो संदेश सुनाया जा रहा है। जिसे लोग बड़े ध्यान और गंभीरता से सुन रहे हैं।
कछार में महिलाओं ने किया पूजा-अर्चना
कार्यक्रम के दौरान जब लोक झंकार कला केंद्र की टीम कछार गांव पहुंची तो वहां लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। इस गांव के हर घर में श्रीराम का विजय पताका फहर रहा है। हालांकि अन्य गांवों में भी इसी तरह का माहौल है। जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो वहां की महिलाओं ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की। इस दौरान दल के कलाकार भक्ति भजन की प्रस्तुति देते रहे। लोग भक्ति गीतों में झूमते नजर आए।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित