Uncategorized

40वीं ’ओ.पी. जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता घरघोड़ा 2024’ सम्पन्न 29 रनों से लैलूंगा को पराजित कर जावेद मेमोरियल रायगढ़ बनी सिरमौर खेलों को टाइमपास नहीं वरन कैरियर का माध्यम बनायें खिलाड़ीः सीएन सिंह

40वीं ’ओ.पी. जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता घरघोड़ा 2024’ सम्पन्न 29 रनों से लैलूंगा को पराजित कर जावेद मेमोरियल रायगढ़ बनी सिरमौर खेलों को टाइमपास नहीं वरन कैरियर का माध्यम बनायें खिलाड़ीः सीएन सिंह

घरघोड़ा।जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित एवं आल स्टार घरघोड़ा के तत्वाधान आयोजित 40वां ओ.पी. जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2023-24 का समापन जावेद मेमोरियल रायगढ़ का एलसीसी लैलूंगा की टीम पर 29 रनों से रोमांचक विजयश्री के साथ सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम श्री सी.एन. सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य, श्री शिव शर्मा, प्रबुद्ध नागरिक व संरक्षक, आल स्टार घरघोड़ा की अध्यक्षता एवं श्री ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, सीएसआर, जेपीएल तमनार, श्री डीएनएस पाण्डेय, उप महाप्रबंधक, एनटीपीसी तलाईपाली, श्री सुरेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा, श्री मनोज विश्वाल, अध्यक्ष, ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा, श्री उमेश शर्मा, सचिव, ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा, श्री अरूणधर दीवान, श्री राजेन्द्र ठाकूर, श्री नरेश पण्डा, श्री नागेन्द्र सिंह, श्री राजेश रावत सहायक महाप्रबंधक, जेपीएल तमनार एवं फायनलिस्ट दोनों टीमों के खिलाड़ियों एवं प्रबुद्ध गणमान्य खेल प्रेमियों के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुये श्री शिव शर्मा ने प्रतियोगिता के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे प्रतियोगिता के आयोजन को एक प्रसंशनीय कदम बताया। प्रतियोगिता के शुन्य से शिखर तक के सफर को स्मरण करते हुए उन्होनें कहा कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र व घरघोड़ा की पहचान एवं क्षेत्रवासियों के लिए उत्सव है। उन्होनें जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा खेलों के विकास के लिए किये जा रहें प्रयासों को प्रसंशनीय बताया तथा ऐसे प्रयास जारी रखने का आग्रह किया।
कार्यकम के मुख्य अतिथि श्री सी.एन. सिंह ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा को क्षेत्र का सबसे बढ़िया प्रतियोगिता बताते हुए कहा कि-इस प्रतियोगिता में खेलकर क्षेत्र के नौनिहाल व होनहार खिलाड़ी अपने आप को बेहतर खिलाड़ी एवं अपने प्रतिभा को निखार सकते हैं। उन्होनें कहा कि पहले खेल टाइमपास हुआ करती थी पर अब यह कैरियर निर्माण का एक सशक्त माध्यम बन गया है। खिलाड़ी अब खेलों के माध्यम से अपने भविष्य संवारने लगे हैं। प्रतियोगिता के फायनल का दर्शक बनने पर अपने आप को सौभाग्यशाली बताया और आस्वस्त किया कि जेएसपी फाउण्डेशन खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील व अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता रहेगा। उन्होनंे उत्सवधर्मी घरघोड़ावासियों व ऑल स्टार घरघोड़ा के सदस्यों को इस शानदार व बेहतरीन आयोजन के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
इससे पहले 14जनवरी 2024 से प्रारंभ 40वॉ ’ओ0पी0जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा’ का फायनल मैच दो दिग्गज टीमों जावेद मेमोरियल रायगढ़ एवं एलसीसी लैलूंगा के मध्य खेली गई। टॉस जीतकर जावेद मेमोरियल रायगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते 10 विकेट के नुकसान में 138 रन बनाये। टीम के लिए पिछले मैचों के हीरो सचिन चौहान ने एक बार फिर 69गेंदों में शानदार 56रन ठोके। गीली पीच का फायदा उठाते हुए लैलूंगा के क्रिश मैत्री ने 04, अलोक कुमार व अशोक कोरी ने क्रमशः 03-03 विकेट लेकर जावेद मेमोरियल रायगढ़ को हिला दिया था। स्कोर आसान लगने लगा था। वहीं आसान दिखने वाले स्कोर का पीछा करते हुए एलसीसी लैलूंगा के बल्लेबाजों ने जुझारू खेल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए क्षितिज ने 25, रियाज अली ने 23रन का योगदान दिया लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने सहयोग नहीं कर पाये, नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण पुरी टीम 109रन बनाकर आउट हो गई। और इस तरह जावेद मेमोरियल रायगढ़ ने एलसीसी लैलूंगा को 29 रनों से परास्त कर प्रतियोगिता का चैंम्पियन बना।
इस दौरान जावेद मेमोरियल रायगढ़ के आशिष कोरी को उनके धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए फायलन मैच में ’मैन ऑफ द मैच’ एवं एलसीसी लैलूंगा के आलोक को बेस्ट बॉलर, सचिन चौहान को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ’मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया। इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियांे को पुरूस्कार स्वरूप नगद राशि व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर खेल प्रेमी घरघोड़ावासी एवं दूर दराज से भारी मात्रा में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन श्री अरूणधर दीवान घरघोड़ा ने किया।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित