छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का हुआ जिला कांग्रेस भवन में भव्य स्वागत
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का हुआ जिला कांग्रेस भवन में भव्य स्वागत
रायगढ 23 जनवरी।
जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी के आगमन पर उत्साही कांग्रेसजनों ने गर्मजोशी के साथ ढोल नगाड़े बजाकर आतिशी भव्य स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नेताजी की तस्वीर पर माननीय दीपक बैज एवम अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात सेवादल के पदाधिकारियों ने वंदेमातरम का गान कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकर, महापौर जानकी काटजू के साथ विकास शर्मा शाखा यादव , मदन महन्त, विकास ठेठवार , दीपक पांडेय, जगदीश मेहर ,नागेंद्र नेगी ,वासुदेव यादव , हरेराम तिवारी,अशरफ खान ,संजय देवांगन एवम वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने माननीय दीपक बैज जी का पुष्प हार से आत्मीय स्वागत किया वही समस्त कांग्रेस के सेवादल महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एन एस यू आई सहित समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने खरसिया विधायक उमेश पटेल,धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया लैलूंगा विधायक,पूर्व विधायक रायगढ प्रकाश नायक, विद्यावती सिदार , चोलेश्वर चंद्राकर ,पूर्व विधायक चैनसिंग सामले, पूर्व विधायक हृदयराम राठिया, प्रभारी रजनीश तिवारी सहित समस्त वरिष्ठ अतिथियों का भी कांग्रेस जनों ने पुष्पहार से स्वागत किया। जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनो में ऊर्जा जा संचार हुआ है और आज हम इनके नेतृत्व में हम आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में अधिकाधिक सीटों में विजयी होने के लिए कृत संकल्पित है वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो राहुल गांधी जी के नेतृत्व में प्रारंभ हो चुकी है और हमारे लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ में इस यात्रा का प्रवेश हमारे रायगढ जिले से ही होने जा रहा है
कार्यक्रम को कार्यक्रम को विधायक उमेश पटेल, विधायक विद्यावति सिदार विधायक लालजीत सिंह राठिया,प्रकाश नायक,महापौर जानकी काटजू,रायगढ़ प्रभारी रजनीश तिवारी,राकेश पांडेय,नयना गवेल ने भी संबोधित किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार बने 2 माह हो गए लेकिन उन्होंने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे प्रदेश की जनता द्वारा उसे सराहा जा सके जिसकी सुधि वजह यही है कि विष्णुदेव की सरकार केंद्र के रिमोट से चल रही है वही भुपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी कांग्रेस सरकार ने इतने जनकल्याणकारी कार्य किए उसके बावजूद भी हमे पराजय का सामना करना पड़ा लेकिन हम हताश नहीं है क्योंकि जनादेश का हम सम्मान करते है और झूठ की बुनियाद पर भाजपा चुनाव जीतने में सफल हुई है लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में जीत कांग्रेस की ही होगी जिसके लिए हमें एकजुट होकर तैयारी करनी होगी । उन्हीने बताता हमारे शासन में हमारे कार्यों को मॉडल के रूप में पूरे देश के अन्य राज्यों में भी सराहा गया जसमें गोठांन मोहल्ला क्लीनिक व सबसे बड़ा अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा निशुल्क आत्मानंद स्कूल के द्वारा लागू किया गया । उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भाजपा शासित में बाधित की जा रही है इस बारे में आरोप लगाते हुए दीपक बैज ने आगे कहा आज मोदी सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है। वह नहीं चाहती है कि देश की जनता की महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं के खिलाफ लोग एकजुट हो इसीलिये राहुल गांधी की यात्रा में बाधा पैदा करने के लिये षड़यंत्र रचा जा रहा है। मोदी सरकार कुछ भी कर ले लेकिन भारत के लोगों की आवाज न दबेगी, न रूकेगी।
कि देश के वर्तमान हालात में जब क्षेत्र, धर्म, सांप्रदायिकता के नाम पर देश की सत्ता में बैठे हुये लोग राजनीति कर रहे है वैसे में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के लोगों के सामने एक नई उम्मीद लेकर सामने आई है। जब देश चलाने वाली दल, सत्ताधीश और हुक्मरान आम आदमी की जरूरतों शिक्षा, रोजगार को परिदृश्य के पीछे धकेल कर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हो तब उस समय कांग्रेस जैसी जन सरोकारी वाली पार्टी का यह नैतिक और राजनैतिक कर्तव्य हो जाता है कि वह देश को बचाने देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिये भारत जोड़ो न्याय यात्रा जैसा महाअभियान चलाये भारत जोड़ो यात्रा का यही उद्देश्य है