बंगीय समाज , रायगढ़ ने मनायी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
बंगीय समाज , रायगढ़ ने मनायी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
रायगढ़ । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगीय समाज रायगढ़ के सदस्यों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई।
स्थानीय सुभाष चौक पर समाज के सदस्यों ने नेताजी की प्रतिमा को फूल मालाओं से सुसज्जित किया । इसके बाद राष्ट्रध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाया गया।
बांगीय समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने नेताजी के आदर्शों पर चलने एवं राष्ट्र को सुद्रढ़ करने की बात कही और नई पीढ़ी को नेताजी के जीवनवृत्त से परिचित कराने की आवश्यकता पर बल दिया ।
इस अवसर पर बंगीय समाज के द्वारा मिष्ठान्न का वितरण किया गया। इस कार्यकर्म में सुभाष चौक के व्यपारी संघ के साथ साथ ट्रैड यूनियन के भी सदस्यों की भी सक्रिय भागीदारी रही ।
बंगीय समाज के वरिष्ठों ने नेताजी के जीवन से जुड़े प्रसंगों एवं उनकी असाधारण प्रतिभा और उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए व्याख्यायन माला आयोजित करने का भी सुझाव दिया जिसका उपस्थित लोगों ने एकमत से अनुमोदन किया ।